सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP hits back saying Congress is speaking pakistani language Congress Pakistani army chief US parade

BJP vs Congress: भाजपा बोली- पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस, मुनीर पर फर्जी दावे के लिए की माफी की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 16 Jun 2025 09:24 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयोजित परेड में पाकिस्तान सेना प्रमुख को न्योता मिलने के कांग्रेस के दावों पर सियासी घमासान तेज हो गया है। कारण है कि व्हाइट हाउस ने इन दावों को खारिज करते हुए इसे फर्जी बताया है, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के इस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तो कांग्रेस को पाकिस्तान का प्रवक्ता भी बता दिया।  

विज्ञापन
BJP hits back saying Congress is speaking pakistani language Congress Pakistani army chief US parade
निशिकांत दुबे, सांसद, भाजपा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से आयोजित सैन्य परेड में बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस के दावे पर जबरदस्त राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कारण है कि व्हाइट हाउस ने कांग्रेस के इस दावे को खारिज करते हुए फर्जी खबर बताया है। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के इस दावे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को पाकिस्तान का प्रवक्ता बता दिया। साथ ही इन दावों को लेकर माफी की मांग भी की। 

Trending Videos


बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया था कि आसीम मुनीर को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने भारत की कूटनीति के लिए बड़ा झटका बताया था। लेकिन अब व्हाइट हाउस ने इन दावों को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह खबर फर्जी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


'लोगों को गुमराह कर रही कांग्रेस'
भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उसे पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया। मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जयराम रमेश ने दावा किया कि आसीम मुनीर अमेरिका जा रहे हैं और इस पर लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लेकिन हकीकत यह है कि मुनीर को कोई न्योता ही नहीं मिला। कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। निशिकांत दुबे ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान मुस्लिम लीग और कांग्रेस में क्या फर्क रह गया है?

ये भी पढ़ें:- BJP: 'कांग्रेस की विदेश नीति नेहरू परिवार पर केंद्रित थी, देश ने इसका खामियाजा भुगता', भाजपा सांसद का पलटवार

कांग्रेस के विदेश नीति पर उठाए सवाल
दुबे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों की विदेश नीति विफल रही है। उन्होंने खालिस्तानी आतंकवाद के मुद्दे को उठाया और कहा कि 1970 से 1984 के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को सात पत्र लिखे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कनिष्क विमान विस्फोट को इसका नतीजा बताया।

सोनू निगम ने भी कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
इसके साथ ही गायक सोनू निगम ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस ने एक बार फिर पाकिस्तान की बोली बोलते हुए भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया है। जयराम रमेश ने फर्जी खबर फैलाई कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को अमेरिकी परेड में बुलाया गया है, जो पूरी तरह झूठ निकला।

BJP hits back saying Congress is speaking pakistani language Congress Pakistani army chief US parade
कांग्रेस नेता जयराम रमेश - फोटो : पीटीआई

कांग्रेस का दावा क्या था?
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को अमेरिकी सैन्य परेड में बुलाया गया है और यह भारत की कूटनीति के लिए एक बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा था कि यह वही व्यक्ति है जिसने पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले भड़काऊ भाषण दिए थे। अमेरिका आखिर करना क्या चाहता है?,

ये भी पढ़ें:-  पाकिस्तान की फिर किरकिरी: क्या अमेरिका ने आसिम मुनीर को सैन्य परेड में आमंत्रित किया? व्हाइट हाउस ने किया साफ

व्हाइट हाउस ने दावे को बताया फर्जी खबर
कांग्रेस के इन दावों पर व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी खबर बताया। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि साफ किया कि ऐसी कोई बात नहीं है। यह पूरी तरह झूठ है। उन्होंने कहा कि किसी भी विदेशी सैन्य नेता को इस परेड के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।

कांग्रेस के एक दावे ने न केवल सियासी घमासान खड़ा कर दिया, बल्कि भारत की विदेश नीति को लेकर बहस भी छेड़ दी। हालांकि अमेरिकी सरकार की ओर से आए खंडन के बाद कांग्रेस पर फर्जी खबर फैलाने और देश की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed