अभिनंदन पर पाक का कबूलनामा : नड्डा का राहुल पर वार-'शहजादे अपने भरोसेमंद देश को सुनें'
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर एक बार फिर देश में सियासी माहौल गरमा गया है। दरअसल, पाकिस्तान के सांसद अयाज सादिक ने अपने देश की संसद में खुलासा किया कि अभिनंदन की रिहाई नहीं होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था। इसके बाद से भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस को घेरा जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस के शहजादे को देश पर विश्वास नहीं है, इसलिए वह अपने सबसे भरोसेमंद देश पाकिस्तान से ही सुन लें। '
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर हो या हमाविश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार रे लोग हों। तो वे अपने 'सबसे भरोसेमंद देश' पाकिस्तान की ही सुन लें। उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी।'
कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके। लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 29, 2020
उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस अपने ही सशस्त्र बलों को कमजोर करने की मुहिम में लगी रही। कभी उनका मजाक उड़ाती रही तो कभी वीरता पर संदेह करती रही। हर प्रकार की चालबाजी की ताकि सेना को अत्याधुनिक राफेल न मिल सके, लेकिन देशवासियों ने ऐसी राजनीति को नकारकर कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाया है।'
संबित पात्रा ने राहुल पर बोला हमला
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। पात्रा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले पाकिस्तानी सांसद का बयान सुन लीजिए। संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है, पाकिस्तान में सरदार अयाज सादिक बोल रहे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में की पाक के थल सेनाध्यक्ष के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें?'
राहुल जी,
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 28, 2020
आप Surgical Strike औरAir Strike पर सवाल उठा रहे थे ना?
ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में
सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान के National Assembly में की Pak के Cheif of Army Staff के पैर काँप रहे थे और चेहरे पर पसीना था,कहीं भारत अटैक न कर दे!
समझें? pic.twitter.com/QdzxKetUzW
पूर्व वायुसेना प्रमुख धनोआ ने कहा, पाक हमारी क्षमता को जानता है
वहीं, पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) बीएस धनोआ ने बताया, 'मैंने अभिनंदन के पिता से कहा था कि हम उन्हें वापस जरूर लाएंगे। जिस तरह से वह (पाक सांसद) कह रहे हैं, क्योंकि हमारी सैन्य स्थिति रक्षात्मक थी हम उनकी आगे की टुकड़ी का सफाया करने की स्थिति में थे। वे हमारी क्षमता को जानते हैं।'
#WATCH "I told Abhinandan's father we'll definitely get him back...The way he (Pak MP) is saying is because our military posture was offensive... we were in position to wipe out their forward brigades. They know our capability: Former IAF Chief, Air Chief Marshal(Retd.) BS Dhanoa https://t.co/Cmv1eb5lSV pic.twitter.com/KOMEWPplwY— ANI (@ANI) October 29, 2020
पाकिस्तान के सांसद ने कही ये बात
पीएमएल-एन सांसद अयाज सादिक ने संसद में खुलासा किया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीपीपी, पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था। उस वक्त विपक्ष ने अभिनंदन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने का वादा किया था।
यह भी पढ़ें: कांप रहे थे कुरैशी, माथे पर पसीना...अभिनंदन जब तक रहे, हमले के खौफ में था पाकिस्तान
अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत पाकिस्तान पर रात नौ बजे तक हमला कर रहा है। उन्होंने कहा- मुझे बखूबी याद है कि एमएम कुरैशी उस बैठक में थे जिसमें पीएम इमरान खान ने भाग लेने से इनकार कर दिया था। कुरैशी के पैर कांप रहे थे, उन्हें पसीना आ रहा था। इस बैठक में विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था, 'अल्लाह के वास्ते इसको (अभिनंदन) वापस जाने दो, क्योंकि रात 9 बजे हिंदुस्तान, पाकिस्तान पर हमला कर देगा।'
ये था पूरा मामला
पिछले साल फरवरी 2019 में भारत ने बालाकोट में आतंकी कैंप पर स्ट्राइक किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट भारत में हमले के लिए भेजे थे। इसके जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 लेकर उड़ान भरी थी।
विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस दौरान वह विमान का पीछा करते हुए सीमा पार चले गए थे और उन्हें पकड़ लिया गया था। पूछताछ के दौरान पाक आर्मी ने उन्हें चाय पीने को दी थी और इसका वीडियो शेयर कर दिखाने की कोशिश की थी कि किस तरह खातिरदारी की जा रही है। भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान को अभिनंदन वर्धमान को सही सलामत भारत भेजने पर मजबूर कर दिया था। एक मार्च को वह अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस आए थे।