{"_id":"6611160446955da5cc0dcef9","slug":"bjp-on-karnataka-home-minister-g-parameshwara-statement-on-pulwama-attack-said-congress-character-anti-india-2024-04-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pulwama: कर्नाटक के गृह मंत्री के बयान पर हंगामा, भाजपा का आरोप- कांग्रेस का चरित्र आज भारत विरोधी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pulwama: कर्नाटक के गृह मंत्री के बयान पर हंगामा, भाजपा का आरोप- कांग्रेस का चरित्र आज भारत विरोधी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 06 Apr 2024 03:23 PM IST
सार
भाजपा नेता ने कहा कि 'अगर कांग्रेस का ऐसा स्टैंड है तो ये कह सकते हैं कि कांग्रेस के इन कामों की भारत में कोई जगह नहीं है।
विज्ञापन
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने कहा है कि जी परमेश्वर ने देश विरोधी बयान दिया है और उनका बयान चिंताजनक है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का चरित्र आज भारत विरोधी हो गया है।
जी परमेश्वर के बयान पर भाजपा का तीखा हमला
गौरव भाटिया ने कहा कि 'कर्नाटक के गृह मंत्री ने भारत विरोधी, दुखी करने वाला और चिंताजनक बयान दिया है। उनका कहना है कि पुलवामा हमला केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ। यह विश्वास से भी परे है कि आज की कांग्रेस का चरित्र भारत विरोधी है। उनके नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के इशारे पर ऐसे बयान दे रहे हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी ने बेतुके बयान दिए थे और इसके सबूत मांगे थे। वही भारत विरोधी चरित्र जी परमेश्वर के बयान में दिखा है। लोकतंत्र में ऐसे बयानों के लिए कोई जगह नहीं है।'
भाजपा नेता ने कहा कि 'अगर कांग्रेस का ऐसा स्टैंड है तो ये कह सकते हैं कि कांग्रेस के इन कामों की भारत में कोई जगह नहीं है। आप भारतीय सेना से सबूत मांगते हैं और अब देश के लोग ही आपके पूछ रहे हैं कि आप भारतीय हैं या नहीं।' बता दें कि जी परमेश्वर ने अपने एक बयान में कहा कि 'ये आशंका लगातार बनी हुई है कि फरवरी 2019 को जो पुलवामा में जो हमला हुआ था, वो केंद्र सरकार के इशारे पर तो नहीं हुआ था। कई सवाल अभी भी ऐसे हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है।' जी परमेश्वर के इसी बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है।
Trending Videos
जी परमेश्वर के बयान पर भाजपा का तीखा हमला
गौरव भाटिया ने कहा कि 'कर्नाटक के गृह मंत्री ने भारत विरोधी, दुखी करने वाला और चिंताजनक बयान दिया है। उनका कहना है कि पुलवामा हमला केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ। यह विश्वास से भी परे है कि आज की कांग्रेस का चरित्र भारत विरोधी है। उनके नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के इशारे पर ऐसे बयान दे रहे हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी ने बेतुके बयान दिए थे और इसके सबूत मांगे थे। वही भारत विरोधी चरित्र जी परमेश्वर के बयान में दिखा है। लोकतंत्र में ऐसे बयानों के लिए कोई जगह नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Delhi: National Spokesperson BJP, Gaurav Bhatia says, "Home Minister of Karnataka, G Parameshwara, has made an anti-India, saddening and worrying statement. He says that the Pulwama attack happened in the direction of the central govt. It's beyond trust that the… pic.twitter.com/YTShZXnlBA
— ANI (@ANI) April 6, 2024
भाजपा नेता ने कहा कि 'अगर कांग्रेस का ऐसा स्टैंड है तो ये कह सकते हैं कि कांग्रेस के इन कामों की भारत में कोई जगह नहीं है। आप भारतीय सेना से सबूत मांगते हैं और अब देश के लोग ही आपके पूछ रहे हैं कि आप भारतीय हैं या नहीं।' बता दें कि जी परमेश्वर ने अपने एक बयान में कहा कि 'ये आशंका लगातार बनी हुई है कि फरवरी 2019 को जो पुलवामा में जो हमला हुआ था, वो केंद्र सरकार के इशारे पर तो नहीं हुआ था। कई सवाल अभी भी ऐसे हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है।' जी परमेश्वर के इसी बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है।