{"_id":"690ae6cb85b92b072a03551e","slug":"bjp-questions-rahul-gandhi-silence-over-farmers-agitation-in-karnataka-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: 'अब कहां गया किसान न्याय?' कर्नाटक में किसान आंदोलन पर राहुल की चुप्पी पर भाजपा ने उठाए सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi: 'अब कहां गया किसान न्याय?' कर्नाटक में किसान आंदोलन पर राहुल की चुप्पी पर भाजपा ने उठाए सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: नितिन गौतम
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:25 AM IST
सार
भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि '26 शुगर मिल बंद हो चुकी हैं। सड़कें और हाइवे बंद हैं। बाजार, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। किसान सरकार से बातचीत की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान बिहार चुनाव में प्रचार करने में व्यस्त है।'
विज्ञापन
राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक में किसानों के आंदोलन पर राहुल गांधी की चुप्पी पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। भाजपा ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने का एलान किया है, जो कर्नाटक के अब कई जिलों में फैल चुका है।
भाजपा का कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला
कर्नाटक के बेलगावी, बागलकोट और हावेरी आदि जिलों के किसान गन्ने की फसल की कीमत 3500 रुपये प्रति टन तय करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को लेकर अभी तक राहुल गांधी ने कोई बयान नहीं दिया है। इस पर कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने राहुल गांधी से सवाल किया कि कर्नाटक के किसानों के लिए किसान न्याय कहां है? उन्होंने कहा कि 'अगर राहुल गांधी का दिल वाकई में किसानों के लिए धड़कता है तो वे कर्नाटक के गन्ना किसानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं? कर्नाटक में किसानों ने राजमार्ग को बाधित किया हुआ है और किसान आंदोलन को छह दिन हो चुके हैं।' आर अशोक ने कहा कि '26 शुगर मिल बंद हो चुकी हैं। सड़कें और हाइवे बंद हैं। बाजार, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। किसान सरकार से बातचीत की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान बिहार चुनाव में प्रचार करने में व्यस्त है।'
'राहुल गांधी का किसान न्याय सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र तक सीमित'
भाजपा नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। मंत्री और विधायकों को समझ नहीं आ रहा कि किस खेमे को खुश रखें और वे किसानों के प्रति अंधे और बहरे हो गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 'क्या राहुल गांधी का कथित किसान न्याय सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र, रैलियों और टीवी कैमरों पर ही बोलने तक सीमित है?' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसानों के लिए बोलने की औपचारिकता ही निभा देनी चाहिए। कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मंगलवार को बेलगावी में किसानों के समर्थन में आंदोलन में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: कालका मेल की चपेट में आकर छह श्रद्धालुओं की मौत; अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
Trending Videos
भाजपा का कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला
कर्नाटक के बेलगावी, बागलकोट और हावेरी आदि जिलों के किसान गन्ने की फसल की कीमत 3500 रुपये प्रति टन तय करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन को लेकर अभी तक राहुल गांधी ने कोई बयान नहीं दिया है। इस पर कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता आर अशोक ने राहुल गांधी से सवाल किया कि कर्नाटक के किसानों के लिए किसान न्याय कहां है? उन्होंने कहा कि 'अगर राहुल गांधी का दिल वाकई में किसानों के लिए धड़कता है तो वे कर्नाटक के गन्ना किसानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं? कर्नाटक में किसानों ने राजमार्ग को बाधित किया हुआ है और किसान आंदोलन को छह दिन हो चुके हैं।' आर अशोक ने कहा कि '26 शुगर मिल बंद हो चुकी हैं। सड़कें और हाइवे बंद हैं। बाजार, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। किसान सरकार से बातचीत की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान बिहार चुनाव में प्रचार करने में व्यस्त है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'राहुल गांधी का किसान न्याय सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र तक सीमित'
भाजपा नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। मंत्री और विधायकों को समझ नहीं आ रहा कि किस खेमे को खुश रखें और वे किसानों के प्रति अंधे और बहरे हो गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 'क्या राहुल गांधी का कथित किसान न्याय सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र, रैलियों और टीवी कैमरों पर ही बोलने तक सीमित है?' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसानों के लिए बोलने की औपचारिकता ही निभा देनी चाहिए। कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने मंगलवार को बेलगावी में किसानों के समर्थन में आंदोलन में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: कालका मेल की चपेट में आकर छह श्रद्धालुओं की मौत; अनुप्रिया पटेल ने जताया शोक
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन