सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   Fadnavis affirms Mahayuti unity ahead of Maharashtra local body polls; post-poll alliance certain

Maharashtra: ‘महायुति एकजुट है, गठबंधन आगे भी जारी रहेगा’; महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले CM फडणवीस का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 05 Nov 2025 02:13 PM IST
सार

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले महायुति की एकता की पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) चुनाव पूर्व गठबंधन न होने पर भी साथ रहेंगे।

विज्ञापन
Fadnavis affirms Mahayuti unity ahead of Maharashtra local body polls; post-poll alliance certain
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य में आगामी निकाय चुनावों से पहले महायुति गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व-चुनाव गठबंधन नहीं भी बन पाया, तो चुनाव के बाद महायुति जरूर साथ आएगी। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और हम पूरी तरह तैयार हैं। महायुति के सभी नेता स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर फैसला करेंगे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में तीनों दल भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा साथ रहेंगे।

Trending Videos


2 दिसंबर को होंगे निकाय चुनाव
राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को घोषणा की थी कि महाराष्ट्र की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। हालांकि, 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- रिपोर्ट में दावा: 12 राज्यों ने इस साल महिलाओं को बांटे 1.68 लाख करोड़ रुपये, ये योजनाएं बढ़ा रहीं घाटा

फडणवीस ने दावा किया कि राज्य की जनता महायुति सरकार पर पूरा भरोसा रखती है और आने वाले चुनावों में गठबंधन को बड़ी जीत दिलाएगी। इस बीच, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा शुरू किया, जहां हाल ही में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई थीं।

उद्धव ठाकरे के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा यह अच्छी बात है कि वे राज्य का दौरा कर रहे हैं। पहली बार उद्धवजी बाहर निकले हैं, मैं खुश हूं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में जोड़ा, लेकिन वे केवल तंज कसने तक ही सीमित रहते हैं। मैंने कहा है अगर उनके विकास पर दिए गए किसी भाषण का उदाहरण दिखा दें, तो मैं 1000 रुपये दूंगा।

ये भी पढ़ें:- Tamil Nadu Election 2026: अभिनेता विजय बने TVK के सीएम उम्मीदवार, गठबंधन पर होगा जल्द फैसला

राज ठाकरे सिर्फ कर रहे चुनाव टालने की मांग
वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना पर फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनावों को स्थगित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा राज ठाकरे सिर्फ चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ नहीं जा सकता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed