News Updates: राजस्थान हाईकोर्ट ने सड़क हादसों पर सरकार से मांगी रिपोर्ट; करूर भगदड़ की CBI जांच में आई तेजी
करूर भगदड़: विजय की रैली में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सीबीआई के सामने पेश
अभिनेता-राजनीतिज्ञ विजय की रैली के दौरान हुए करूर भगदड़ हादसे की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। 27 सितंबर को विजय की पार्टी तमिलगा वेत्त्रि कझगम की रैली के दौरान 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था में शामिल पुलिस अधिकारी मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश होकर घटना से संबंधित जानकारी दी। जांच एजेंसी ने हादसे वाली जगह वेलुसामिपुरम का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर मौके की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अब यह पता लगाने में जुटी है कि भीड़ नियंत्रण में कहां चूक हुई और क्या सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।
तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में पति के अपहरण की साजिश रचने और फिरौती मांगने के आरोप में उसकी पत्नी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन कारें, दुपहिया वाहन और कई मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी एम. माधवी लता ने अपने पति मंत्री श्याम के अपहरण की योजना बनाई थी। उसने वुंडी दुर्गा विनय (32), कट्टा दुर्गा प्रसाद और कटमोनी पुरूषोत्तम समेत कई लोगों को इस काम के लिए किराए पर रखा था। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब श्याम 31 अक्तूबर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एक टीवी अभिनेत्री के ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोपी सोशल मीडिया पर उन्हें अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नवीन के को गिरफ्तार कर लिया है। वह यहां व्हाइटफील्ड स्थित एक कंपनी में डिलीवरी मैनेजर के रूप में काम करता है। पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री को पिछले तीन महीनों से नवीनज नामक एक फेसबुक यूजर से अश्लील मैसेज मिल रहे थे। हालांकि, उन्होंने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की थी।
आधात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को बोस्टन ग्लोबल फोरम (बीजीएफ) और एआई वर्ल्ड सोसाइटी ने वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड-25 से सम्मानित किया गया है। बीजीएफ ने उन्हें मित्र-निर्माता, बंधु-निर्माता, बिना स्वार्थ या पूर्वाग्रह के शांति सेतु बनाने वाला नेता भी करार दिया। यह वैश्विक शांति सम्मान 2015-25 के बीच शांति-सुरक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को समर्पित है। श्री श्री रविशंकर को ये सम्मान उनके वैश्विक शांति-निर्माण, पुनर्समाधान और मानवीय नेतृत्व को देखते हुए प्रदान किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट' न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक वैश्विक पहल है, बल्कि यह देश की प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित करने वाला अभियान भी है। उन्होंने इस मिशन पर लिखे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के लेख को साझा करते हुए कहा कि वास्तविक स्थिरता की शुरुआत समझौतों से नहीं, बल्कि पालन-पोषण और संवर्धन से होती है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, भूपेंद्र यादव ने अपने लेख में बताया है कि कैसे मिशन लाइफ भारत की पारंपरिक संरक्षण पद्धतियों जैसे तमिलनाडु के एरी टैंक सिस्टम और राजस्थान के जोहड़ को आधुनिक संदर्भ में ‘पृथ्वी की सेवा’ के रूप में पुनर्परिभाषित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक नीति और व्यक्तिगत प्रयासों से पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक करोड़ से अधिक घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। फरवरी 2024 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत अब तक 58 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और 4.9 गीगावॉट की सौर क्षमता जोड़ी गई है।
मणिपुर: मुठभेड़ में चार उग्रवादियों के मारे जाने के बाद सेना ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में चार उग्रवादियों के मारे जाने के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियार, गोला-बारूद और एक प्रतिबंधित संगठन के ठिकाने को नष्ट किया। रक्षा विभाग द्वारा बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी के सशस्त्र कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर हेंगलेप उपखंड के खानपी गांव में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान चार उग्रवादी ढेर कर दिए गए।
सेना की स्पीयर कोर टीम ने मौके से चार हथियार, जिनमें एक AK-56 राइफल, एक MA4 MK-II राइफल, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी उग्रवादी गतिविधि को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
कर्नाटक: बीदर में कार और कूरियर वाहन की भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत
कर्नाटक के बीदर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कार की आमने-सामने टक्कर एक कूरियर सेवा के वाहन से हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के नारायणखेड तालुक के रहने वाले रचप्पा (57), नवीन (30) और नागराज (38) के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे भालकी तालुक के नीलमंडी टांडा के पास हुआ। सभी लोग कलबुर्गी जिले के श्री दत्तात्रेय मंदिर में पूजा-अर्चना करके लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग और बोलेरो चालक घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज बीदर के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।