Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi AQI Update: NCR overtakes Delhi among the most polluted cities, the capital at sixth place.
{"_id":"690aeb5212c525eaa80f624f","slug":"delhi-aqi-update-ncr-overtakes-delhi-among-the-most-polluted-cities-the-capital-at-sixth-place-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi AQI Update: सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली से आगे निकला NCR, छठे नंबर पर राजधानी।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi AQI Update: सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली से आगे निकला NCR, छठे नंबर पर राजधानी।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 05 Nov 2025 11:44 AM IST
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आईटीओ के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है।देश की राजधानी दिल्ली अक्तूबर माह में वायु प्रदूषण के मामले में देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर रही। ऊर्जा एवं स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी 'मंथली एयर क्वालिटी स्नैपशॉट' रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का औसत पीएम2.5 स्तर 107 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो सितंबर के 36 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के औसत से लगभग तीन गुना अधिक है।राजधानी की हवा अक्तूबर में फिर खराब रही। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में छठे स्थान पर रही। हरियाणा का धारूहेड़ा इस दौरान सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां हवा में पीएम 2.5 का औसत स्तर 123 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि अक्तूबर में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 स्तर 107 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था, जो सितंबर के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि इस बढ़ते प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 6 प्रतिशत से भी कम रहा। इसका मतलब है कि प्रदूषण के पीछे सालभर चलने वाले स्थानीय स्रोत, जैसे वाहन, निर्माण कार्य और औद्योगिक उत्सर्जन, बड़ी वजह हैं। धारूहेड़ा के बाद रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और फिर दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे।
रिपोर्ट में बताया गया कि टॉप 10 प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के चार-चार शहर शामिल हैं, जो सभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आते हैं। देशभर में 249 शहरों में से 212 शहरों में पीएम 2.5 का स्तर भारत के राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कम रहा, लेकिन केवल छह शहर ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सुरक्षित स्तर 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर टिक पाए। विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति बताती है कि प्रदूषण से निपटने के लिए केवल मौसमी उपाय नहीं, बल्कि पूरे साल के लिए ठोस और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी।रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा का धारूहेड़ा अक्तूबर में देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां औसत पीएम2.5 स्तर 123 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज हुआ। यहां 77 प्रतिशत दिनों में वायु गुणवत्ता राष्ट्रीय स्वच्छ वायु मानक से ऊपर रही, जबकि दो दिन 'गंभीर' और नौ दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में रहे। धारूहेड़ा के बाद सबसे प्रदूषित शहरों में रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और उसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों की सूची में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के चार-चार शहर शामिल हैं, जो सभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। अध्ययन के अनुसार, मेघालय की राजधानी शिलांग अक्तूबर में सबसे स्वच्छ शहर रही, जहां पीएम2.5 का औसत स्तर 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज हुआ। शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों में कर्नाटक के चार, तमिलनाडु के तीन और सिक्किम व छत्तीसगढ़ के एक-एक शहर शामिल रहे।
ऐसे में दिल्ली एनसीआर की विजिबिलिटी भी सुबह के वक्त बेहद कम हो जाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड भी अभी नहीं पड़ रही है. लोगों के घरों में पंखे चल रहे हैं और सड़कों पर आराम से लोग बिना स्वेटर-जैकेट के घूम रहे हैं. हालांकि कुछ ही लोग सिर्फ स्वेटर-जैकेट में नजर आ रहे हैं.दिल्ली एनसीआर में आज से मौसम सुहावना हो सकता है. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर आज से दिल्ली एनसीआर पर नजर आने लग जाएगा. 4-5 नवंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है. जबकि 6 नवंबर को मौसम सामान्य रहेगा. 7-8 नवंबर के बाद एक बार फिर तापमान में मामूली गिरावट के साथ ही मौसम हल्का ठंडा हो सकता है. अभी फिलहाल दिल्ली एनसीआर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 8 नवंबर तक बदलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।