{"_id":"690ab6a494da3cf4df019bdb","slug":"vegetable-seller-wins-11-crore-lottery-amit-sehra-from-jaipur-borrowed-money-to-buy-ticket-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऐसे भी खुलती है किस्मत: सब्जी बेचने वाले को लगी 11 करोड़ की लॉटरी, दोस्त से पैसे उधार लेकर खरीदा था टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऐसे भी खुलती है किस्मत: सब्जी बेचने वाले को लगी 11 करोड़ की लॉटरी, दोस्त से पैसे उधार लेकर खरीदा था टिकट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 08:00 AM IST
सार
राजस्थान के अमित सेहरा ने पंजाब लॉटरी रिजल्ट दिवाली बंपर पुरस्कार 2025 में 11 करोड़ रुपये जीते हैं। अमित बठिंडा घूमने आए थे और तभी उन्होंने लाॅटरी टिकट खरीदा था।
विज्ञापन
अमित सेहरा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब की एक यात्रा, एक दोस्त की थोड़ी-सी मदद और ढेर सारी किस्मत। राजस्थान के एक सब्जी विक्रेता ने पंजाब राज्य लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 में 11 करोड़ रुपये जीते है।
दरअसल अमित सेहरा ने एक दोस्त से पैसे उधार लेकर बठिंडा की एक दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा था। उन्होंने पंजाब राज्य लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 में यह शीर्ष पुरस्कार जीता है। आंखों में आंसू आने पर उन्होंने कहा कि उनके पास लॉटरी पुरस्कार पाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं थे।
Trending Videos
दरअसल अमित सेहरा ने एक दोस्त से पैसे उधार लेकर बठिंडा की एक दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा था। उन्होंने पंजाब राज्य लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 में यह शीर्ष पुरस्कार जीता है। आंखों में आंसू आने पर उन्होंने कहा कि उनके पास लॉटरी पुरस्कार पाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन