{"_id":"690afee5383a162f290c9cce","slug":"journalist-kidnapped-from-chandigarh-over-money-laundering-found-in-kotkapura-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridkot: पैसों के लेनदेन में चंडीगढ़ से अगवा पत्रकार कोटकपूरा में मिला, मारपीट में घायल; आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridkot: पैसों के लेनदेन में चंडीगढ़ से अगवा पत्रकार कोटकपूरा में मिला, मारपीट में घायल; आरोपी फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:08 PM IST
सार
पुलिस ने गंभीर चोटों से घायल पत्रकार को सुरक्षित बरामद कर लिया। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है और उसे सीआईए मोहाली की टीम उसे अपने साथ ले गई।
विज्ञापन
कोटकपूरा से बरामद पत्रकार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ से अगवा किए गए एक वेब टीवी चैनल के पत्रकार गुरप्यार सिंह को फरीदकोट पुलिस ने कोटकपूरा से बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते एक दिन पहले निहंग वेशभूषा वाले कार सवार आरोपियों ने उन्हें किडनैप किया था।
सूत्रों के अनुसार, अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही मोहाली की सीआईए टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच फरीदकोट जिला पुलिस को जानकारी मिली कि पत्रकार को कोटकपूरा के एक गुरुद्वारा साहिब में लाया गया है, जहां उसके साथ मारपीट की जा रही थी।
सूचना पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने गंभीर चोटों से घायल पत्रकार को सुरक्षित बरामद कर लिया। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है और उसे सीआईए मोहाली की टीम उसे अपने साथ ले गई। इस संबंध में पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे पत्रकार ने पुलिस का आभार जताया है।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, अपहरण की सूचना प्राप्त होते ही मोहाली की सीआईए टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच फरीदकोट जिला पुलिस को जानकारी मिली कि पत्रकार को कोटकपूरा के एक गुरुद्वारा साहिब में लाया गया है, जहां उसके साथ मारपीट की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने गंभीर चोटों से घायल पत्रकार को सुरक्षित बरामद कर लिया। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है और उसे सीआईए मोहाली की टीम उसे अपने साथ ले गई। इस संबंध में पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे पत्रकार ने पुलिस का आभार जताया है।