सब्सक्राइब करें

बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल: 'कप्तान निगार सुल्ताना जूनियर्स की करती हैं पिटाई', जहानारा आलम का सनसनीखेज आरोप

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 05 Nov 2025 01:15 PM IST
सार

जहानारा आलम ने बांग्लादेश के अखबार 'कालेर कंठो' को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा, 'ये कोई नई बात नहीं है, जोती (निगार का उपनाम और जर्सी पर लिखा नाम) जूनियर खिलाड़ियों को बहुत मारती है।

विज्ञापन
Bangladesh pacer Jahanara Alam accuses captain Nigar Sultana of beating juniors; BCB terms claims baseless
बांग्लादेश की टीम (बीच में निगार) - फोटो : ICC
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम में एक बड़ा विवाद सामने आया है। टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने अपनी कप्तान निगार सुल्ताना जोती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह जूनियर खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी और मारपीट करती हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण बताया है।

 
Trending Videos
Bangladesh pacer Jahanara Alam accuses captain Nigar Sultana of beating juniors; BCB terms claims baseless
जहनारा आलम - फोटो : ANI
'जूनियर्स को थप्पड़ मारे जाते हैं'
जहानारा आलम ने बांग्लादेश के अखबार 'कालेर कंठो' को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले दावे किए। उन्होंने कहा, 'ये कोई नई बात नहीं है, जोती (निगार का उपनाम और जर्सी पर लिखा नाम) जूनियर खिलाड़ियों को बहुत मारती है। हाल ही में हुए विश्व कप के दौरान कई जूनियर्स ने मुझसे कहा कि अब गलती नहीं करूंगी, वरना फिर थप्पड़ पड़ेगा। कुछ ने तो बताया कि उन्हें कल ही पीटा गया था।' उन्होंने यह भी दावा किया कि दुबई दौरे के दौरान कप्तान निगार ने एक जूनियर खिलाड़ी को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मारा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bangladesh pacer Jahanara Alam accuses captain Nigar Sultana of beating juniors; BCB terms claims baseless
निगार सुल्ताना - फोटो : ICC
'टीम का माहौल टॉक्सिक हो गया'
32 वर्षीय जहानारा ने कहा कि टीम का माहौल धीरे-धीरे टॉक्सिक होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2024 में यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान उन्हें मानसिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या हुई, जिसके चलते उन्होंने दो महीने का ब्रेक लिया। उन्होंने कहा, 'मैं अकेली नहीं हूं, बांग्लादेश टीम में लगभग हर खिलाड़ी किसी न किसी तरह की परेशानी झेल रही है। एक-दो खिलाड़ियों को ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, बाकी को अनदेखा कर दिया जाता है।' जहानारा ने यह भी आरोप लगाया कि 2021 से सीनियर खिलाड़ियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई, और उन्हें धीरे-धीरे टीम से बाहर कर दिया गया।
Bangladesh pacer Jahanara Alam accuses captain Nigar Sultana of beating juniors; BCB terms claims baseless
निगार सुल्ताना - फोटो : ICC
BCB का जवाब- आरोप मनगढ़ंत और झूठे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जहानारा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा, 'ये सभी आरोप बेबुनियाद, झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। जब टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उस समय इस तरह के गंभीर आरोप बेहद निराशाजनक हैं।' बोर्ड ने कहा कि वर्तमान महिला टीम का वातावरण पूरी तरह एकजुट और पेशेवर है, और कप्तान निगार सुल्ताना पर लगाए गए किसी भी आरोप का कोई प्रमाण नहीं मिला है। बयान में कहा गया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसी खिलाड़ी, जिसका अब बांग्लादेश क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, इस तरह के भ्रामक बयान दे रही है।'
विज्ञापन
Bangladesh pacer Jahanara Alam accuses captain Nigar Sultana of beating juniors; BCB terms claims baseless
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ हरमनप्रीत कौर और निगार सुल्ताना - फोटो : ICC
निगार सुल्ताना की चुप्पी
अब तक कप्तान निगार सुल्ताना ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीम के अंदरूनी माहौल पर लगे इन आरोपों ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, बीसीबी ने दोहराया है कि उसे अपनी महिला टीम के नेतृत्व, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर पूरा भरोसा है और किसी भी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं है। जहानारा और निगार के बीच यह विवाद सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच का टकराव नहीं, बल्कि बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के भीतर गहराते मतभेदों की झलक दिखाता है। अब देखना होगा कि निगार या बोर्ड आगे क्या कदम उठाते है और क्या यह विवाद टीम की एकता पर असर डालता है या नहीं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed