सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli turns 37: Fans flood social media with birthday wishes — “Your passion inspires millions”

Virat Kohli Birthday: किसी ने बताया G.O.A.T तो किसी ने बताया प्रेरणा, कोहली के जन्मदिन पर उमड़ा फैंस का प्यार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 05 Nov 2025 11:14 AM IST
सार

विराट कोहली ने अपने पूरे आईपीएल करियर के 18 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ बिताए। आरसीबी ने विराट के जन्मदिन पर अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया।

विज्ञापन
Virat Kohli turns 37: Fans flood social media with birthday wishes — “Your passion inspires millions”
विराट कोहली का जन्मदिन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट के आधुनिक युग के सबसे सफल और लोकप्रिय बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने बुधवार, पांच नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। कोहली ने साल 2008 में एक चुलबले से 19 वर्षीय खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अब वो क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उनका प्रभाव और जुनून आज भी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित करता है।

Trending Videos

'जिसने सपना देखा और उसे सच कर दिखाया'

विराट कोहली ने अपने पूरे आईपीएल करियर के 18 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ बिताए। इस साल उन्होंने आखिरकार आईपीएल खिताब जीतकर अपने लंबे इंतजार को खत्म किया। आरसीबी ने विराट के जन्मदिन पर अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया, जिसमें एक एआई वीडियो दिखाया गया, जिसमें 'नन्हा विराट' अपने भविष्य के 'किंग कोहली' से बात करता है।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

पोस्ट में लिखा गया, 'जिस लड़के ने सपना देखा, और उस शख्स ने उसे हकीकत में बदल दिया। छोटे विराट ने सपना देखा, किंग कोहली ने उसे जिया, और दुनिया ने हैरान होकर देखा।' एक अन्य पोस्ट में आरसीबी ने लिखा, 'उस शख्स के लिए जिसने जुनून को कविता में, और आग को विश्वास में बदला। जन्मदिन मुबारक हो विराट, तुम्हारे कारण खेल और खूबसूरत बना है।'
 

 

फैंस बोले- किंग कोहली हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे

विराट कोहली के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #हैप्पी बर्थडे विराट कोहली (#HappyBirthdayViratKohli) और #किंग कोहली (#KingKohli) ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ने अपने-अपने अंदाज में कोहली को शुभकामनाएं दीं। एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रन मशीन, चेज मास्टर विराट कोहली! आपका जुनून और समर्पण हर क्रिकेट प्रेमी के लिए प्रेरणा है। ऐसे ही चमकते रहें, ऑन और ऑफ द फील्ड।'
 


 
 

 

दूसरे यूजर ने भावुक होकर लिखा, 'उन्होंने सिर्फ क्रिकेट नहीं खेला, बल्कि यह भी बता दिया कि भारतीय जर्सी पहनना क्या मायने रखता है। हर शॉट, हर चेज, हर आंसू, एक एहसास है जिसका नाम विराट कोहली है।'
 


 

 

एक और फैन ने कहा, '37वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं किंग कोहली को! आपका जोश, अनुशासन और डोमिनेंस हमें हमेशा प्रेरित करेगा। आपने हमें सिखाया कि असंभव कुछ नहीं।' वहीं चौथे फैन ने लिखा, 'कभी आक्रामकता, कभी भावुकता, लेकिन हमेशा भारत पहले की भावना। दिल्ली की गलियों से लेकर दुनिया के रिकॉर्ड्स तक, आपने हमें विश्वास दिलाया कि मेहनत सब बदल सकती है।'
 


 

विराट कोहली को जन्मदिन पर उनके फैन की बधाई
 
 
 
 
 

 

'किंग कोहली',  जुनून और प्रेरणा का नाम

विराट कोहली का क्रिकेट करियर सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं है, बल्कि वह उस जुनून की मिसाल है जिसने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। मैदान पर उनका आक्रामक अंदाज, अनुशासन और कभी न हार मानने का जज्बा उन्हें हर युवा खिलाड़ी के लिए रोल मॉडल बनाता है। 37 की उम्र में भी विराट का फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण यह साबित करता है कि असली चैंपियन वो होता है जो हर दिन खुद से बेहतर बनने की कोशिश करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed