{"_id":"690a40918d39887eca0add2e","slug":"ranji-trophy-round-up-vaibhav-suryavanshis-bat-roared-against-meghalaya-yashasvi-jaiswal-scored-century-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy Round-up: मेघालय के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ranji Trophy Round-up: मेघालय के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:36 PM IST
सार
पहली पारी में 254 रन बनाने वाली मुंबई टीम ने तीसरे दिन के आखिर में बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिये थे। आखिरी दिन जायसवाल ने 174 गेंद में 156 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने तीन विकेट पर 269 रन बनाये।
विज्ञापन
वैभव सूर्यवंशी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी पुख्ता करता हुए 16वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया लेकिन मुंबई की टीम राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी के मैच में एक ही अंक बना सकी। राजस्थान ने पहली पारी में 617 रन बनाने के बाद 363 रन की बढत ले ली थी। दीपक हुड्डा ने 248 रन की यादगार पारी खेली।
जायसवाल का सैकड़ा
पहली पारी में 254 रन बनाने वाली मुंबई टीम ने तीसरे दिन के आखिर में बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिये थे। आखिरी दिन जायसवाल ने 174 गेंद में 156 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने तीन विकेट पर 269 रन बनाये। आखिरी दिन राजस्थान ने 60 ओवर डाले। जायसवाल ने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने मुशीर खान के साथ (115 गेंद में 63 रन) 149 और सिद्धेश लाड (नाबाद 19) के साथ तीसरे विकेट के लिये 67 रन जोड़े।
दिल्ली बनाम पुडुच्चेरी
एक अन्य मैच में पुडुच्चेरी के खिलाफ ड्रॉ मैच में दिल्ली को एक ही अंक मिला। अर्पित राणा और सनत सांगवान के शतकों और 321 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दिल्ली ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की लेकिन पहली पारी की बढत के आधार पर पुडुच्चेरी को तीन अंक मिले। पुडुच्चेरी ने दिल्ली के पहली पारी के 294 रन के जवाब में 481 रन बनाये थे।
दिल्ली ग्रुप डी में पांचवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद दस अंक लेकर शीर्ष पर है। मुंबई के भी समान अंक है लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है। राजस्थान तीसरे और जम्मू कश्मीर चौथे स्थान पर है। रायपुर में छत्तीसगढ ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये। वहीं नादौन में हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को चार विकेट से हराकर छह अंक बनाये।
Trending Videos
जायसवाल का सैकड़ा
पहली पारी में 254 रन बनाने वाली मुंबई टीम ने तीसरे दिन के आखिर में बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिये थे। आखिरी दिन जायसवाल ने 174 गेंद में 156 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने तीन विकेट पर 269 रन बनाये। आखिरी दिन राजस्थान ने 60 ओवर डाले। जायसवाल ने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने मुशीर खान के साथ (115 गेंद में 63 रन) 149 और सिद्धेश लाड (नाबाद 19) के साथ तीसरे विकेट के लिये 67 रन जोड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली बनाम पुडुच्चेरी
एक अन्य मैच में पुडुच्चेरी के खिलाफ ड्रॉ मैच में दिल्ली को एक ही अंक मिला। अर्पित राणा और सनत सांगवान के शतकों और 321 रन की अटूट साझेदारी की मदद से दिल्ली ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की लेकिन पहली पारी की बढत के आधार पर पुडुच्चेरी को तीन अंक मिले। पुडुच्चेरी ने दिल्ली के पहली पारी के 294 रन के जवाब में 481 रन बनाये थे।
दिल्ली ग्रुप डी में पांचवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद दस अंक लेकर शीर्ष पर है। मुंबई के भी समान अंक है लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है। राजस्थान तीसरे और जम्मू कश्मीर चौथे स्थान पर है। रायपुर में छत्तीसगढ ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल किये। वहीं नादौन में हैदराबाद ने हिमाचल प्रदेश को चार विकेट से हराकर छह अंक बनाये।
कर्नाटक बनाम केरल
मोहसिन खान के छह विकेट से कर्नाटक ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन पिछले साल के उप विजेता केरल को पारी और 164 रन से रौंद दिया। मोहसित ने 29 रन देकर छह विकेट चकाए जिससे केरल की टीम फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 184 रन पर ढेर हो गई। कर्नाटक को इस जीत से बोनस अंक सहित सात अंक मिले। कनार्टक ने पहली पारी पांच विकेट पर 585 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में केरल की टीम पहली पारी में 238 रन ही बना सकी थी।
मध्य प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़
इंदौर में मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल करने वाले मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में जब तीन विकेट पर 73 रन बनाकर कुल 147 रन की बढ़त हासिल की तब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए। छत्तीसगढ़ को एक अंक मिला।
गोवा बनाम पंजाब
चंडीगढ़ में गोवा ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। मेजबान टीम को एक अंक मिला। पंजाब के 325 रन के जवाब में गोवा ने छह विकेट पर 494 रन पर पारी घोषित करके 171 रन की बढ़त हासिल की थी। पंजाब ने दूसरी पारी में जब चार विकेट पर 179 रन बनाए जो मैच ड्रॉ करा दिया गया। निहाल वढेरा ने नाबाद 55 जबकि रमनदीप सिंह ने नाबाद 36 रन की पारी खेली।
महाराष्ट्र बनाम सौराष्ट्र
नासिक में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच मैच नीरस ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र ने पहली पारी पांच विकेट पर 394 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में मौसम से प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने पहली पारी में एक विकेट पर 55 रन बनाए। दोनों टीम की पहली पारी भी पूरी नहीं होने के कारण दोनों को एक-एक अंक मिला।
मोहसिन खान के छह विकेट से कर्नाटक ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन पिछले साल के उप विजेता केरल को पारी और 164 रन से रौंद दिया। मोहसित ने 29 रन देकर छह विकेट चकाए जिससे केरल की टीम फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 184 रन पर ढेर हो गई। कर्नाटक को इस जीत से बोनस अंक सहित सात अंक मिले। कनार्टक ने पहली पारी पांच विकेट पर 585 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में केरल की टीम पहली पारी में 238 रन ही बना सकी थी।
मध्य प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़
इंदौर में मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल करने वाले मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में जब तीन विकेट पर 73 रन बनाकर कुल 147 रन की बढ़त हासिल की तब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए। छत्तीसगढ़ को एक अंक मिला।
गोवा बनाम पंजाब
चंडीगढ़ में गोवा ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए। मेजबान टीम को एक अंक मिला। पंजाब के 325 रन के जवाब में गोवा ने छह विकेट पर 494 रन पर पारी घोषित करके 171 रन की बढ़त हासिल की थी। पंजाब ने दूसरी पारी में जब चार विकेट पर 179 रन बनाए जो मैच ड्रॉ करा दिया गया। निहाल वढेरा ने नाबाद 55 जबकि रमनदीप सिंह ने नाबाद 36 रन की पारी खेली।
महाराष्ट्र बनाम सौराष्ट्र
नासिक में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच मैच नीरस ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र ने पहली पारी पांच विकेट पर 394 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में मौसम से प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने पहली पारी में एक विकेट पर 55 रन बनाए। दोनों टीम की पहली पारी भी पूरी नहीं होने के कारण दोनों को एक-एक अंक मिला।
झारखंड बनाम नगालैंड
बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 13 विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में नगालैंड को पारी के अंतर से हराकर बोनस अंक समेत सात अंक हासिल कर लिये। रॉय के आठ विकेट की मदद से झारखंड ने नगालैंड को 154 रन पर समेट दिया। इससे पहले झारखंड ने अपनी पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी। रॉय ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिये जिसकी मदद से झारखंड ने नगालैंड को 196 रन पर आउट कर दिया।
नगालैंड के लिये कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने दूसरी पारी में 50 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका ।
आंध्र प्रदेश बनाम ओडिशा
कटक में एक अन्य मैच में आंध्र ने ओडिशा को एक पारी और 50 रन से हराकर सात अंक हासिल किये। आंध्र के सात विकेट पर 475 रन के जवाब में ओडिशा की टीम पहली पारी में 151 और फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 274 रन पर आउट हो गई। वडोदरा में उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। कोयंबटूर में तमिलनाडु और विदर्भ के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। तमिलनाडु के पहली पारी के 291 रन के जवाब में विदर्भ ने 501 रन बनाये थे। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 233 रन बनाये।
बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 13 विकेट की मदद से झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में नगालैंड को पारी के अंतर से हराकर बोनस अंक समेत सात अंक हासिल कर लिये। रॉय के आठ विकेट की मदद से झारखंड ने नगालैंड को 154 रन पर समेट दिया। इससे पहले झारखंड ने अपनी पारी आठ विकेट पर 510 रन पर घोषित की थी। रॉय ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिये जिसकी मदद से झारखंड ने नगालैंड को 196 रन पर आउट कर दिया।
नगालैंड के लिये कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने दूसरी पारी में 50 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका ।
आंध्र प्रदेश बनाम ओडिशा
कटक में एक अन्य मैच में आंध्र ने ओडिशा को एक पारी और 50 रन से हराकर सात अंक हासिल किये। आंध्र के सात विकेट पर 475 रन के जवाब में ओडिशा की टीम पहली पारी में 151 और फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 274 रन पर आउट हो गई। वडोदरा में उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। कोयंबटूर में तमिलनाडु और विदर्भ के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। तमिलनाडु के पहली पारी के 291 रन के जवाब में विदर्भ ने 501 रन बनाये थे। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 233 रन बनाये।