सब्सक्राइब करें

Hardik-Mahieka Photos: हार्दिक ने माहिका संग साझा कीं रोमांटिक तस्वीरें, समंदर में एक-दूसरे के बेहद करीब दिखे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 05 Nov 2025 12:08 PM IST
सार

हार्दिक ने पोस्ट में कई तस्वीरें साझा कीं और ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनके निजी जीवन की कुछ सबसे पसंदीदा पल हैं।

विज्ञापन
Hardik Pandya shares romantic pictures with Mahieka Sharma, couple seen getting cozy by the sea; Photos
हार्दिक और माहिका - फोटो : Instagram
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक बार फिर प्यार हो गया है। मशहूर मॉडल माहिका शर्मा के साथ उनके रिलेशनशिप के खूब चर्चे हैं और अब तो दोनों साथ तस्वीर साझा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। हार्दिक ने हाल ही में 32वां जन्मदिन मालदीव में माहिका के साथ ही मनाया था। अब एक बार फिर उन्होंने माहिका के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों एक साथ ही रह रहे हैं।
Trending Videos
Hardik Pandya shares romantic pictures with Mahieka Sharma, couple seen getting cozy by the sea; Photos
हार्दिक-माहिका - फोटो : Hardik Pandya (instagram)
हार्दिक ने पोस्ट में कई तस्वीरें साझा कीं और ऐसा कहा जा रहा है कि यह उनके निजी जीवन की कुछ सबसे पसंदीदा पल हैं। इसमें उन्होंने बेटे अगस्त्य और अपने पेट की तस्वीरें साझा कीं। वहीं, माहिका के साथ उन्होंने समंदर में नहाते हुए तस्वीर साझा की। फिर दोनों का एक फनी अंदाज भी दिखा। तस्वीरों में कपल को समंदर में रोमांटिक अंदाज में, और क्रायोथेरेपी रूम में मजाकिया मूड में देखा गया। 11:11 के स्पेशल टाइम पर ली गई बीच की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, मानो दोनों अपनी नई शुरुआत के लिए ब्रह्मांड से आशीर्वाद मांग रहे हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hardik Pandya shares romantic pictures with Mahieka Sharma, couple seen getting cozy by the sea; Photos
हार्दिक-माहिका - फोटो : manav mangalani(insta-videograb)
दोनों साथ में जिम करते और जूस पीते भी नजर आए। वहीं, दोनों कार धोते भी नजर आए और इस दौरान माहिका ने हार्दिक के गालों पर किस भी किया। इसके अलावा हार्दिक ने गोलगप्पे खाते हुए और महिला विश्व कप का मैच देखते हुए भी तस्वीर साझा की है। हार्दिक फिलहाल रिहैब में हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं हैं। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)


Hardik Pandya shares romantic pictures with Mahieka Sharma, couple seen getting cozy by the sea; Photos
हार्दिक और माहिका - फोटो : Instagram
इससे पहले हार्दिक ने अपने 32वें जन्मदिन को कुछ खास अंदाज में मनाया था। उनके जश्न की वजह सिर्फ उम्र नहीं, बल्कि प्यार भी था। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में हार्दिक माहिका के साथ नजर आए। दोनों के बीच की मस्ती, हंसी और अपनापन ने फैंस को यह कहने पर मजबूर कर दिया- इट्स ऑफिशियल नाउ! हार्दिक ने तस्वीरों के साथ लिखा 'ब्लेस्ड', जबकि माहिका ने दिल वाला इमोजी बनाकर प्यार का इजहार किया। हार्दिक ने माहिका के साथ जन्मदिन मालदीव के एक प्राइवेट बीच रिसॉर्ट में मनाया। 
विज्ञापन
Hardik Pandya shares romantic pictures with Mahieka Sharma, couple seen getting cozy by the sea; Photos
माहिका और हार्दिक पांड्या - फोटो : Instagram
दिवाली से लेकर अब तक, एक साथ हर जश्न में
दिवाली पर भी हार्दिक और माहिका को साथ देखा गया था। हार्दिक लाल कुर्ते में और माहिका बंधनी सलवार सूट में। तब से लेकर अब तक दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया, चाहे एयरपोर्ट हो या किसी डिनर पार्टी का वीडियो। यह जोड़ी आधिकारिक तौर पर पब्लिक कपल बन गई है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed