सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP's 'Nabin' team will also see a generational shift; know strategy for the upcoming elections

BJP: भाजपा की 'नवीन' टीम में भी होगा पीढ़ी परिवर्तन, 55 होगी औसत उम्र; जानें आगामी चुनाव के लिए क्या है रणनीति

हिमांशु मिश्र, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 22 Jan 2026 05:16 AM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा की अग्रिम पंक्ति में शामिल कई नेता अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा इनमें से कई नेताओं का 2029 का चुनाव अंतिम चुनाव होगा। ऐसे में ऐसी टीम बनाने की योजना है जो न सिर्फ आगामी चुनाव के लिए कारगर साबित हो, बल्कि उसमें पार्टी को भविष्य में नया नेतृत्व देने की भी क्षमता हो।

BJP's 'Nabin' team will also see a generational shift; know strategy for the upcoming elections
भाजपा अध्यक्ष नीतिन नवीन - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद अब राष्ट्रीय संगठन की नई टीम में भी पीढ़ी परिवर्तन की धमक सुनाई देगी। अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष नितिन नवीन की नई टीम में युवा और अनुभव के बीच सामंजस्य बैठाते हुए नई पीढ़ी के कई युवाओं को मौका मिलेगा।
Trending Videos


कोशिश नई टीम की औसत उम्र 55 वर्ष करने की है और इसके लिए माथापच्ची भी शुरू हो गई है। इस बीच अध्यक्ष बनने के अगले ही दिन नितिन ने पार्टी मुख्यालय में मैराथन बैठक कर एक-एक राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति की विस्तार से जानकारी ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चूंकि आगामी लोकसभा चुनाव नितिन नवीन और उनकी नई टीम की अगुवाई में ही लड़ी जानी है। इसलिए नई टीम में ऐसे युवाओं को जगह मिलेगी, जिनके अंदर आने वाले दिनों में सांगठनिक कौशल दिखाने की क्षमता हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Aviation: DGCA ने कमांडर्स के लिए शुरू किया डिजिटल लाइसेंस, 2024 में बने रिकॉर्ड संख्या में नए पायलट

नाम तय होते ही शुरू हो गया था मंथन
अध्यक्ष पद के लिए नितिन का नाम तय होते ही पार्टी में शीर्ष स्तर पर नई टीम पर मंथन शुरू हो गया था। इसके लिए अलग-अलग राज्यों के युवा नेताओं की सूची तैयार की गई थी। पार्टी सूत्र ने कहा कि युवा टीम बनाने में अड़चन इसलिए भी नहीं है कि पहले की तरह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नेता भी संगठन को अपने अनुभव का लाभ देते रहेंगे।

चुनावी तैयारियों की समीक्षा- बूथ स्तर की जिम्मेदारियां संभालने के दिए निर्देश
पार्टी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। बैठक के दौरान, नबीन ने कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है और केरल में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद करती है। बैठक में महाराष्ट्र सहित स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता पर भी चर्चा हुई। नितिन नबीन ने भाजपा की बूथ और मंडल इकाइयों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और पदाधिकारियों को संगठनात्मक मामलों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह भी पढ़ें - High Court: ओडिशा हाईकोर्ट का केंद्र को सख्त संदेश, कहा- शहीदों के परिवारों का भरोसा न टूटे; जानें मामला

कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर हुई चर्चा
इस बैठक में देश में विकसित भारत और वीबी जी राम-जी अधिनियम जैसे विकास कार्यक्रमों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनाई जा रही नकारात्मक राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस संबंध में नबीन और निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मार्गदर्शन दिया।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed