TOP News: ट्रंप नहीं लगाएंगे यूरोपीय देशों पर टैरिफ; नोएडा मौत मामले में अब चरित्र हनन की साजिश; सुर्खियां
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी वापस ले ली है। ट्रंप ने साफ कहा कि अब वे डेनमार्क समेत किसी भी यूरोपीय देश पर ग्रीनलैंड के मुद्दे को लेकर कोई टैरिफ नहीं लगाएंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने केरल के मुख्यमंत्री को एनडीए के साथ आने न्योता दिया है। उधर, ईरान में पहली बार प्रदर्शन के दौरान होने वाली मौतों को लेकर आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है, जो काफी चौंकाने वाला भी है। इधर, उत्तर प्रदेश के नोएडा में गड्ढे में कार गिरने और डूबने से मरने वाले इंजीनियर युवराज मेहता के चरित्र हनन की साजिश शुरू हो गई है। बता दें कि इस पूरे मामले में सरकारी और स्थानीय व्यवस्था की घोर लापरवाही उजागर हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव खिरवार को एमसीडी का नया आयुक्त नियुक्त किया है। ये वही संजीव खिरवार हैं जो मई 2022 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन पर सार्वजनिक स्टेडियम को खाली करा करके कुत्ते के साथ घूमने का आरोप लगे थे। एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...
US-Europe Tensions: ग्रीनलैंड पर नरम पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, यूरोप पर टैरिफ लगाने का फैसला किया रद्द
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोप के कई देशों पर टैरिफ लगाने की अपनी धमकी वापस ले ली है। उन्होंने यह फैसला नाटो के महासचिव मार्क रुटे के साथ आर्कटिक सुरक्षा को लेकर भविष्य के समझौते के एक ढांचे पर सहमति बनने के बाद लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एनडीए में शामिल होने का खुला न्योता दिया है। उन्होंने इसे एक क्रांतिकारी फैसला बताया है। पढ़ें पूरी खबर...
Iran Violence: सरकार ने कबूला हिंसा में मारे गए 3000 से ज्यादा लोग, जानें क्या है मानवाधिकार संगठनों का आंकड़ा
ईरान में प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्या को लेकर पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया गया है। सरकार के अनुसार ये आंकड़ा 3117 है, वहीं मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि इस दौरान 4560 मौतें हुई हैं। दोनों में लगभग 1400 से ज्यादा लोगों का अंतर है। पढ़ें पूरी खबर...
नोएडा में हादसे के पांच दिन बाद तथाकथित जांच में जुटे अफसरान ने बुधवार को एक वीडियो फुटेज और एक बिल जारी किया है, जिसमें अकाल मौत का शिकार बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता गुरुग्राम स्थित क्लब में दोस्तों के संग पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि पुलिस मामले की नई कहानी गढ़ने की साजिश रच रही है, ताकि वह अपनी लापरवाही और जवाबदेही से ध्यान भटकाने के लिए युवराज को ही नशे में गाड़ी चलाने से हुए हादसे का दोषी करार दे दे। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ को लेकर वैश्विक स्तर पर तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। कई देशों ने इस बोर्ड में शामिल होने की सहमति दे दी है, जबकि कुछ यूरोपीय देशों ने फिलहाल इससे दूरी बना ली है। वहीं बड़ी संख्या में देश ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव खिरवार को एमसीडी का नया आयुक्त नियुक्त किया है। वह अश्वनी कुमार का स्थान लेंगे। बता दें कि संजीव खिरवार मई 2022 में उस समय काफी चर्चा में रहे थे जब उन पर सार्वजनिक स्टेडियम को खाली कर के कुत्ते के साथ घूमने का आरोप लगे थे। पढ़ें पूरी खबर...
इस्राइली सेना की गोलीबारी में गाजा में 11 फलिस्तीनी लोगों की मौत हुई है। जिनमें 2 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। इस्राइल का गाजा किया गया यह हमला ऐसे वक्त सामने आया है, जब जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम के लिए 'शांति बोर्ड' की घोषणा की है, जिसमें इस्राइल भी शामिल होगा। जिसका एलान खुद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने किया है। पढ़ें पूरी खबर...
गणतंत्र दिवस-2026 की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार 23 जनवरी को है। इसके चलते कई मार्ग प्रभावित रहेंगे, जबकि कई मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नई दिल्ली, मध्य दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में आने बचें। पढ़ें पूरी खबर...
IND vs NZ: भारतीय टीम ने जीता पहला टी20 मुकाबला, 190 रन ही बना सकी न्यूजीलैंड; अभिषेक के बाद शिवम-वरुण चमके
भारत ने 48 रन से न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 190 रन ही बना पाई। पढ़ें पूरी खबर...
इमरान हाशमी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ को काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' रिलीज के पहले ही सप्ताह में नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर पहुंचने वाली ‘तस्करी: स्मगलर्स वेब’ पहली भारतीय सीरीज भी बन गई है। अब शो की इस सफलता और उपलब्धि पर इमरान हाशमी ने खुशी जताई है। पढ़ें पूरी खबर...