सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP used Pulwama attack Balakot air strike to win 2019 LS polls Ex Tripura CM Manik Sarkar

त्रिपुरा: 'पुलवामा-बालाकोट के बाद कार्रवाई का BJP ने चुनाव जीतने के लिए किया इस्तेमाल', पूर्व CM का बड़ा आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला (त्रिपुरा) Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 23 Apr 2023 04:32 PM IST
सार

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने रविवार को दावा किया कि भाजपा ने 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले और उसके बाद पड़ोसी देश के बालाकोट में हवाई हमले का इस्तेमाल उस साल लोकसभा चुनाव जीतने के लिए किया था।

विज्ञापन
BJP used Pulwama attack Balakot air strike to win 2019 LS polls Ex Tripura CM Manik Sarkar
manik sarkar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर इन दिनों देश में बहस छिड़ी हुई है। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि यह हमला गंभीर सुरक्षा और खुफिया चूक का परिणाम था। इस बीच, रविवार को त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने भी दावा किया किया कि भाजपा ने इस हमले का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए किया था। 

Trending Videos

 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा आतंकवादी हमला किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। माणिक सरकार यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि माहौल (पुलवामा हमला और बालाकोट हवाई हमला) का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने (भाजपा ने) 2019 का लोकसभा चुनाव जीता। घटना के बारे में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक अब इस बारे में बोल रहे हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

बालाकोट घटना के तुरंत बाद माकपा ने संदेह जताया था और कहा था कि उस साल अप्रैल-मई में हुए आम चुनाव से पहले इस घटना के पीछे बेरोजगारी जैसे अन्य ज्वलंत मुद्दों पर पानी फेरने की 'गहरी साजिश' थी। पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत के युद्धक विमानों ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी की थी। 
 

मलिक के इंटरव्यू पर आश्चर्य जताते हुए सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अब चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) शंकर रॉय चौधरी ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है। सरकार ने कहा कि पूर्व राज्यपाल के इंटरव्यू देने के बाद मैं सोच रहा था कि उन्हें सीबीआई द्वारा तलब किया जाएगा और यह सही साबित हुआ, क्योंकि उन्हें कथित बीमा घोटाले से संबंधित एक मामले में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मलिक से जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के संबंध में कुछ सवालों के जवाब देने को कहा है। सीबीआई का यह कदम मलिक द्वारा एक समाचार वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार के महज एक हफ्ते बाद आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी, खासकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से निपटने के तरीके के बारे में, जहां उन्होंने राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने से पहले अंतिम राज्यपाल के रूप में कार्य किया था।

 

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ने दावा किया कि देश ने पहली बार इस तरह की 'प्रतिक्रियावादी सरकार' का अनुभव किया है और अगर लोग साथ आएं तो भाजपा को हराया जा सकता है। त्रिपुरा में 60 फीसदी मतदाताओं ने हाल के विधानसभा चुनावों में उनका (भाजपा) समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ताकत टिपरा मोथा ने भगवा पार्टी को चुनाव जीतने में मदद की। 

और भी पढ़ें.....

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed