सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Maharashtra ›   Bombay High Court said Standing near door of train during rush hour is not negligence

HC: व्यस्त समय में ट्रेन में दरवाजे के पास खड़ा होना लापरवाही नहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुआवजा रखा बरकरार

अमर उजाला ब्यूरो Published by: लव गौर Updated Wed, 10 Dec 2025 05:16 AM IST
सार

Bombay High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि व्यस्त समय में ट्रेन में दरवाजे के पास खड़ा होना लापरवाही नहीं है। इसी के साथ कोर्ट ने रेल दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिवार के लिए मुआवजे को बरकरार रखा।   

विज्ञापन
Bombay High Court said Standing near door of train during rush hour is not negligence
कोर्ट का आदेश। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि व्यस्त समय के दौरान मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में काम के लिए यात्रा करने वाले व्यक्ति के पास ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। वह अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करता है। इसे लापरवाही नहीं कहा जा सकता। यह टिप्पणी करते हुए अदालत ने एक रेल दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को दिए गए मुआवजे को बरकरार रखा।
Trending Videos


जस्टिस जितेंद्र जैन की एकल पीठ ने दुर्घटना को लेकर रेलवे प्राधिकरण की दलील को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया। रेलवे ने कहा था कि दुर्घटना लापरवाह व्यवहार के कारण हुई, क्योंकि व्यक्ति ट्रेन के दरवाजे के पास फुटबोर्ड पर खड़ा था। केंद्र सरकार ने रेलवे दावा न्यायाधिकरण के 2009 के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जिसमें पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आदेश दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह है मामला
28 अक्तूूबर 2005 को हादसे का शिकार व्यक्ति भायंदर से मरीन लाइंस की ओर लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था। रास्ते में वह ट्रेन से गिर गया और कुछ दिनों बाद उसकी मृत्यु हो गई।  

टिकट न होने की दलील भी खारिज 
रेलवे ने तर्क दिया कि दुर्घटना के समय मृतक के पास कोई टिकट या पास नहीं मिला। अदालत ने कहा, मृतक की पत्नी ने न्यायाधिकरण के समक्ष उसका ट्रेन पास पेश किया था, जिससे यह साबित होता है कि वह वास्तविक यात्री था। अदालत ने कहा, दुर्घटना के दिन पास घर पर भूल जाने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इससे आश्रितों को मुआवजा राशि से वंचित नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें: Supreme Court: SIR पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, EC से पूछा- क्या संदिग्ध नागरिकता की शुरुआती जांच भी नहीं कर सकते?    

कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं
ट्रेन में व्यस्त समय में भीड़ होती है। यात्री के लिए डिब्बे में प्रवेश भी मुश्किल होता है। कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि यदि कोई व्यक्ति भारी भीड़ के कारण दरवाजे के पास खड़ा है और वह गिर जाता है, तो ऐसी घटना अप्रिय घटना की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आएगी-बॉम्बे हाईकोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed