सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bombay High Court says feeding pigeons creates nuisance and poses threat to public health allows filing of FIR

Bombay High Court: कबूतरों को दाना डालना सेहत के लिए खतरा, उपद्रव भी पैदा करता है; अदालत ने FIR की दी अनुमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 31 Jul 2025 12:53 AM IST
सार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि कबूतरों को दाना डालना लोगों की सेहत के लिए खतरा पैदा करता है। साथ ही यह सार्वजनिक उपद्रव भी पैदा करता है। अदालत ने मुंबई नगर निगम को अनुमति दी है कि जो लोग कबूतरों को दाना डाल रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दंडित करे।  
 

विज्ञापन
Bombay High Court says feeding pigeons creates nuisance and poses threat to public health allows filing of FIR
बॉम्बे हाईकोर्ट - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि कबूतरों को दाना डालना सार्वजनिक उपद्रव पैदा करता है और लोगों की सेहत के लिए भी खतरा पैदा करता है। हाईकोर्ट ने मुंबई नगर निगम को ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। 

Trending Videos


न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने पशु प्रेमियों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि यह मुद्दा जन स्वास्थ्य से जुड़ा है और सभी उम्र के लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर और संभावित खतरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अदालत ने बीएमसी को कबूतरखानों को ध्वस्त करने से रोका था
अदालत ने इस महीने की शुरुआत में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को महानगर में किसी भी पुराने विरासत वाले 'कबूतरखानों' को ध्वस्त करने से रोक दिया था, लेकिन कहा था कि वह इन पक्षियों को दाना डालने की अनुमति नहीं दे सकती। अदालत ने बुधवार को कहा कि अनुमति न मिलने के बावजूद, लोग इन 'कबूतरखानों' में कबूतरों को दाना डालना जारी रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Op Mahadev: 'तीनों आतंकियों के सिर में गोली मारी, पीड़ित जैसा चाहते थे वैसा...'; संसद में बोले अमित शाह

अदालत ने बीएमसी को दाना डालने वाले लोगों को दंडित करने का निर्देश दिया
पीठ ने कहा कि यह स्थिति अब कानून की घोर अवहेलना की उभरती स्थिति से और भी जटिल हो गई है, क्योंकि हमारे पहले के आदेश में कबूतरों को दाना डालने और उनके जमावड़े का समर्थन करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया गया था। अब नगर निगम के अधिकारियों को इस संबंध में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने बीएमसी को अपने निर्देशों की अवहेलना करके कबूतरों को दाना डालने वालों को दंडित करने का निर्देश दिया।

हाईकोर्ट ने कहा, 'हम नगर निगम को ऐसे किसी भी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति देते हैं जो एमसीजीएम (महानगर निगम) द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए कबूतरों को दाना डालना जारी रखते हैं, क्योंकि हमारी स्पष्ट राय में, ऐसे कृत्य सार्वजनिक उपद्रव का कारण बनेंगे और बीमारियां फैला सकते हैं तथा मानव जीवन को खतरे में डाल सकते हैं।'

नगर निगम सभी आवश्यक कदम उठाएगा
पीठ ने कहा कि नगर निगम महानगर के विभिन्न 'कबूतरखानों' में कबूतरों के जमावड़े को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा और कड़े उपाय लागू करेगा, जैसा कि वह उचित समझे। अदालत ने कहा कि आज की मुख्य चिंता फिर से सबसे महत्वपूर्ण पहलू की है- यानी संबंधित कबूतरखानों में कबूतरों के जमावड़े से उत्पन्न खतरे से मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा।

ये भी पढ़ें: Air Cushion Vehicle: भारत को मिलेगा पहला ‘स्वदेशी होवरक्राफ्ट’, गोवा के चौगुले शिपयार्ड में निर्माण कार्य शुरू

अदालत पशु प्रेमियों की याचिका पर कर रही थी सुनवाई 
अदालत पशु प्रेमी पल्लवी पाटिल, स्नेहा विसारिया और सविता महाजन की याचिका पर सुनवाई कर कर रही थी, जिन्होंने दावा किया था कि बीएमसी ने बिना किसी कानूनी आधार के 3 जुलाई से 'कबूतरखानों' को ध्वस्त करना शुरू कर दिया था। उन्होंने तर्क दिया कि बीएमसी का कृत्य पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का उल्लंघन करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed