{"_id":"625fdb1607b62e0b3e2a81cf","slug":"brahmos-scores-two-direct-strikes-on-same-target-on-tuesday","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रह्मोस ने दिखाई ताकत: मिसाइल ने एक ही टारगेट पर दो बार किया सीधा वार, दोनों परीक्षण रहे सफल ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ब्रह्मोस ने दिखाई ताकत: मिसाइल ने एक ही टारगेट पर दो बार किया सीधा वार, दोनों परीक्षण रहे सफल
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 20 Apr 2022 03:48 PM IST
सार
ब्रह्मोस मिसाइल लगभग 3000 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ती है और वायु रक्षा प्रणालियों का इसे रोकना मुश्किल होता है। अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के परीक्षण अभी और होने हैं।
विज्ञापन
Brahmos missile test
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने मंगलवार को सफलता का एक और पड़ाव पार किया। ब्रह्मोस ने एक ही लक्ष्य के खिलाफ दो सफल वार किए। इसमें एक जहाज को निशाना बनाया गया और हमले के बाद वह समुद्र में डूब गया। पहला परीक्षण भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस दिल्ली द्वारा देश के पूर्वी समुद्र तट पर किया गया। ब्रह्मोस के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि बिना वारहेड वाली मिसाइल ने इस जहाज में एक बड़ा सुराख बना दिया। यह मिसाइल लगभग 3000 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ती है और वायु रक्षा प्रणालियों का इसे रोकना मुश्किल होता है।
Trending Videos
सुखोई 30 एमकेआई से किया टारगेट पर वार
भारतीय नौसेना द्वारा इस पहले सफल परीक्षण के बाद और मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण से लैस भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई (Su-30MKI) विमान ने एयरबेस से उड़ान भरी और उसी जहाज पर दोबारा वार किया। मिसाइल के वारहेड से सीधे टकराने के बाद जहाज पानी में डूब गया। भारतीय वायु सेना और नौसेना ने मंगलवार को हुए परीक्षण के लिए एक दूसरे के साथ समन्वय किया था। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि निकट भविष्य में क्रूज मिसाइल के और प्रक्षेपण होने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन