सब्सक्राइब करें

Coronavirus: पुणे में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब, आज 2331 नए मामले, 46 मौतें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Thu, 06 Aug 2020 12:31 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

देश और दुनिया की ताजा खबरें जानने के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ...

Breaking News And Covid19 Live Updates 5 August 2020
corona - फोटो : पीटीआई
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:46 PM, 05-Aug-2020

असम: सोनितपुर में बाइक रैली के दौरान भिड़े दो समुदाय, धार 144 लागू

असम के सोनितपुर जिले में एक बाइक रैली के दौरान रात 10 बजे के करीब दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
11:34 PM, 05-Aug-2020

मुंबई: एनडीआरएफ की टीम ने सभी 55 यात्रियों को बाहर निकाला

मुंबई में बारिश के चलते रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंस गईं। इनमें फंसे सभी 55 यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। -सत्य प्रधान, एनडीआरएफ के महानिदेशक
11:24 PM, 05-Aug-2020

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू ने दिया इस्तीफा

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ऑल इंडिया रेडियो के हवाले से यह खबर दी है। उन्होंने अक्तूबर में 2019 में पदभार संभाला था।




 
10:52 PM, 05-Aug-2020
जेजे अस्पताल में पानी घुसा
महाराष्ट्रः मुंबई में आज शाम लगातार बारिश होने की वजह से बाद जेजे अस्पताल में पानी घुस गया।

झारखंड में 978 नए मामले, सात की मौत
झारखंड में आज कोरोना के 978 नए मामले सामने आए, 584 लोग ठीक हुए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य में इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,048 हो गई है, जिनमें 9,086 मामले सक्रिय हैं, 5826 लोग ठीक हो चुके हैं और 136 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पुणे में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब, आज 2331 नए मामले, 46 मौतें
महाराष्ट्रः पुणे में आज कोरोना संक्रमण के 2331 नए मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 97, 309 हो गई है। इनमें 68,775 लोग ठीक हो चुके हैं और 2231 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 26,274 है।
10:22 PM, 05-Aug-2020
एनडीआरएफ की टीम लोगों का रेस्क्यू करते हुए
मुंबई: भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंस गईं। एनडीआरएफ की टीम 40 लोगों को निकाला।
बिहार के 16 जिलों की 63.60 लाख आबादी बाढ से प्रभावित
बिहार के 16 जिलों की 6360424 आबादी बाढ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, 418490 लोगों को अबतक सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है।
10:01 PM, 05-Aug-2020
पीएम मोदी ने की महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के बारे में बात की। पीएम ने हर संभव सपोर्ट का आश्वासन दिया : प्रधानमंत्री कार्यालय
   

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2816 मामले, 61 लोगों की मौत 
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2816 नए मामले सामने आए और 61 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 83,600 हो गई है। वहीं, कोरोना के कारण 1,846 लोगों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:36 PM, 05-Aug-2020
'राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे।'
राजस्थान: राज्य भाजपा कार्यालय में राम मंदिर भूमि पूजा का उत्सव मनाया गया। भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 'आंदोलन का आगाज 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' से हुआ था। आज ये नारा बदला है 'राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे।' ये सब संभव हो पाया एक योग्य नेतृत्व में।'

भारत और भारतीयों के लिए गर्व का क्षण
अमेरिका में भारतीय कितने सफल हैं कि हमारे राम मंदिर और तिरंगा दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्क्रीन पर है। यह भारत और भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है: जगदीश सिहानी, अमेरिकी भारत लोक मामलों की समिति के अध्यक्ष
 
09:13 PM, 05-Aug-2020
गोवा में आज कोरोना के 348 नए मामले
गोवा में आज कोरोना के 348 नए मामले सामने आए और 173 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7423 हो गई है, इनमें से 2072 मामले सक्रिय हैं, 5287 लोग ठीक हो चुके हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी है। 

राजस्थान में आज कोरोना के 1166 नए मामले, 13 की मौत
राजस्थान में आज कोरोना के 1166 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 1017 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 47,845 हो गई है। इनमें 33,849 लोग ठीक हो चुके हैं, 13251 मामले सक्रिय हैं और अब तक 745 लोगों की मौत हो चुकी है।  

आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा-नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।
 
09:09 PM, 05-Aug-2020
मध्यप्रदेश में 652 नए मामले, 17 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,734 हो गई है।

तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की कोरोना से मौत
पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले के बिधाननगर नगर निगम के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सुभाष बोस की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बिहार में कोरोना के 2701 नए मामले, 20 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गई। कोविड-19 के 2701 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है ।

गुजरात में कोरोना के मामले 66 हजार के पार
गुजरात में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को कुल मामले 66 हजार के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। अब मृतकों की संख्या 2,557 हो गई है।
08:41 PM, 05-Aug-2020
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10128 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,128 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 1,86,461 हो गई है, जिसमें 1,04,354 ठीक और 1,681 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 80,426 है।

भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में पूजा और आरती की
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में पूजा और आरती की। 


श्री राम भाजपा की संपत्ति नहीं हैं- कांग्रेस नेता शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, श्री राम भाजपा की संपत्ति नहीं हैं। वह ऐसे आदर्श रहे हैं, जिनकी छवि करोड़ों लोगों के मन में है। गांधी जी ने शरीर छोड़ते समय भी हे राम कहा था। वह राम राज्य की बात करते थे, जहां शांति और समृद्धि हो। उनके नाम को हाइजैक नहीं किया जा सकता।
 

एनआईए ने छत्तीसगढ़ के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ के विधायक भीमा मंडावी (अप्रैल 2019) की हत्या के मामले में आरोपी हरिपाल सिंह चौहान को एनआईए ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया: एनआईए
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed