11:46 PM, 05-Aug-2020
असम: सोनितपुर में बाइक रैली के दौरान भिड़े दो समुदाय, धार 144 लागू
असम के सोनितपुर जिले में एक बाइक रैली के दौरान रात 10 बजे के करीब दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
11:34 PM, 05-Aug-2020
मुंबई: एनडीआरएफ की टीम ने सभी 55 यात्रियों को बाहर निकाला
मुंबई में बारिश के चलते रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंस गईं। इनमें फंसे सभी 55 यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है। -सत्य प्रधान, एनडीआरएफ के महानिदेशक
11:24 PM, 05-Aug-2020
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू ने दिया इस्तीफा
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ऑल इंडिया रेडियो के हवाले से यह खबर दी है। उन्होंने अक्तूबर में 2019 में पदभार संभाला था।
10:52 PM, 05-Aug-2020
जेजे अस्पताल में पानी घुसा
महाराष्ट्रः मुंबई में आज शाम लगातार बारिश होने की वजह से बाद जेजे अस्पताल में पानी घुस गया।
झारखंड में 978 नए मामले, सात की मौत
झारखंड में आज कोरोना के 978 नए मामले सामने आए, 584 लोग ठीक हुए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य में इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,048 हो गई है, जिनमें 9,086 मामले सक्रिय हैं, 5826 लोग ठीक हो चुके हैं और 136 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुणे में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब, आज 2331 नए मामले, 46 मौतें
महाराष्ट्रः पुणे में आज कोरोना संक्रमण के 2331 नए मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 97, 309 हो गई है। इनमें 68,775 लोग ठीक हो चुके हैं और 2231 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, यहां सक्रिय मामलों की संख्या 26,274 है।
10:22 PM, 05-Aug-2020
एनडीआरएफ की टीम लोगों का रेस्क्यू करते हुए
मुंबई: भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने से मस्जिद और भायखाला रेलवे स्टेशनों के बीच दो ट्रेनें फंस गईं। एनडीआरएफ की टीम 40 लोगों को निकाला।
बिहार के 16 जिलों की 63.60 लाख आबादी बाढ से प्रभावित
बिहार के 16 जिलों की 6360424 आबादी बाढ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, 418490 लोगों को अबतक सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है।
10:01 PM, 05-Aug-2020
पीएम मोदी ने की महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के बारे में बात की। पीएम ने हर संभव सपोर्ट का आश्वासन दिया : प्रधानमंत्री कार्यालय
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2816 मामले, 61 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2816 नए मामले सामने आए और 61 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 83,600 हो गई है। वहीं, कोरोना के कारण 1,846 लोगों की मौत हो गई।
09:36 PM, 05-Aug-2020
'राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे।'
राजस्थान: राज्य भाजपा कार्यालय में राम मंदिर भूमि पूजा का उत्सव मनाया गया। भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, 'आंदोलन का आगाज 'राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' से हुआ था। आज ये नारा बदला है 'राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे।' ये सब संभव हो पाया एक योग्य नेतृत्व में।'
भारत और भारतीयों के लिए गर्व का क्षण
अमेरिका में भारतीय कितने सफल हैं कि हमारे राम मंदिर और तिरंगा दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्क्रीन पर है। यह भारत और भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है: जगदीश सिहानी, अमेरिकी भारत लोक मामलों की समिति के अध्यक्ष
09:13 PM, 05-Aug-2020
गोवा में आज कोरोना के 348 नए मामले
गोवा में आज कोरोना के 348 नए मामले सामने आए और 173 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7423 हो गई है, इनमें से 2072 मामले सक्रिय हैं, 5287 लोग ठीक हो चुके हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में आज कोरोना के 1166 नए मामले, 13 की मौत
राजस्थान में आज कोरोना के 1166 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 1017 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 47,845 हो गई है। इनमें 33,849 लोग ठीक हो चुके हैं, 13251 मामले सक्रिय हैं और अब तक 745 लोगों की मौत हो चुकी है।
आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा-नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई जांच कराने हेतु राज्य सरकार की अनुशंसा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद। आशा है कि अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिल सकेगा।
09:09 PM, 05-Aug-2020
मध्यप्रदेश में 652 नए मामले, 17 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 35,734 हो गई है।
तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की कोरोना से मौत
पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले के बिधाननगर नगर निगम के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सुभाष बोस की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुधवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बिहार में कोरोना के 2701 नए मामले, 20 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गई। कोविड-19 के 2701 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है ।
गुजरात में कोरोना के मामले 66 हजार के पार
गुजरात में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को कुल मामले 66 हजार के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। अब मृतकों की संख्या 2,557 हो गई है।
08:41 PM, 05-Aug-2020
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10128 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,128 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 1,86,461 हो गई है, जिसमें 1,04,354 ठीक और 1,681 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 80,426 है।
भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में पूजा और आरती की
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में पूजा और आरती की।
श्री राम भाजपा की संपत्ति नहीं हैं- कांग्रेस नेता शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, श्री राम भाजपा की संपत्ति नहीं हैं। वह ऐसे आदर्श रहे हैं, जिनकी छवि करोड़ों लोगों के मन में है। गांधी जी ने शरीर छोड़ते समय भी हे राम कहा था। वह राम राज्य की बात करते थे, जहां शांति और समृद्धि हो। उनके नाम को हाइजैक नहीं किया जा सकता।
एनआईए ने छत्तीसगढ़ के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ के विधायक भीमा मंडावी (अप्रैल 2019) की हत्या के मामले में आरोपी हरिपाल सिंह चौहान को एनआईए ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया: एनआईए
08:31 PM, 05-Aug-2020
मुंबई में कोरोना के 1125 नए मामले, 42 की मौत
मुंबई में आज कोरोना के 1125 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 711 लोग ठीक भी हुए। शहर में कुल मामलों की संख्या 1,19,255 हो गई। इनमें 91,673 लोग ठीक हो चुके हैं और 20697 मामले सक्रिय हैं और 6588 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
ईडी ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया। उसे सात अगस्त को मुंबई कार्यालय में एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बेरुत में दो हफ्ते के लिए इमर्जेंसी लागू कर दिया जाना चाहिए
लेबनान कैबिनेट ने आपातकालीन बैठक बुलाई और कहा कि बेरुत में दो हफ्ते के लिए इमर्जेंसी लागू कर दिया जाना चाहिए। साथ ही विस्फोट के लिए अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की। लेबनान की राजधानी बेरूत में बंदरगाह के पास हुए विशाल विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 113 हो गई हैः लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन
चीन को जम्मू-कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है -
विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने चीन को लताड़ लगाते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर का उससे कोई लेना-देना नहीं है इसलिए कोई भी टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है। यह भारत का आंतरिक मामला है।
08:14 PM, 05-Aug-2020
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मामले
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 3093 हो गई है। इनमें 1224 मामले सक्रिय हैं, 1862 ठीक हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर कुछ यूं दिखा नजारा
अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी अमेरिका में भी दिखी। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर कुछ यूं दिखा नजारा।
08:04 PM, 05-Aug-2020
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 10309 नए मामले, 334 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए और 334 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 6165 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,68,265 हो गई है। इनमें 1,45,961 मामले सक्रिय हैं, 3,05,521 लोग ठीक हो चुके हैं और 16,476 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब में 894 नए मामले, 29 की मौत
पंजाब में आज कोरोना के 894 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की जान चली गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 19,856 हो गई है। इनमें 6,422 मामले सक्रिय हैं, 491 लोगों की मौत हो चुकी है और 12943 लोग ठीक हो चुके हैं।
07:56 PM, 05-Aug-2020
कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 5619 नए मामले, 100 लोगों की मौत
कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 5619 नए मामले सामने आए और 100 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,51,449 हो गई है। इनमें 74,679 लोग ठीक हो चुके हैं और 2804 लोगों की मौत हो चुकी है।
कमलनाथ के आवास पर राम दरबार का आयोजन
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर अपने आवास पर राम दरबार का आयोजन किया।
कांग्रेस का सेकुलरिज्म के बारे में कोई स्टैंड नहीं-केरल के सीएम
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का सेकुलरिजम के बारे में कोई स्टैंड है। राहुल और प्रियंका के बारे में भी कुछ नया नहीं है। वे सॉफ्ट हिंदुत्व का एजेंडा अपनाते हैं। राजीव गांधी और नरसिम्हा राव भी ऐसा ही करते थे।'
केंद्र ने सुशांत मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए
केंद्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी।
महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात
महाराष्ट्र में भारी बारिश के मद्येनजर एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैनात किया जा रहा है। कोल्हापुर में 4 टीमें, सांगली में 2 टीमें, मुंबई में 5 टीमें और सतारा, ठाणे, पालघर और नागपुर में एक-एक टीमें को तैनात किया गया है: एनडीआरएफ
07:39 PM, 05-Aug-2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'दीपोत्सव' मनाया और पटाखे भी जलाए।
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
जम्मू-कश्मीरः पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
भारी बारिश की वजह से दो लोकल ट्रेनें फंसीं
मुंबई में भारी बारिश की वजह से मस्जिद और बाइकुला स्टेशन के बीच दो लोकल ट्रेनें फंस गईं। 150 लोगों को निकाला गया है और अभी 100 से 120 लोग फंसे हुए हैं: एनडीआरएफ
उत्तराखंड में आज कोरोना के 246 नए मामले
उत्तराखंड में आज कोरोना के 246 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 8254 हो गई है।
सीएम ने बीएमसी से अलर्ट रहने को कहा
भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीएमसी से अलर्ट रहने को कहा है। मौसम विभाग ने कल के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों से अपील की है कि घर पर ही रहें।