Maharashtra: शरद गुट के NCP विधायक रोहित पवार की मुश्किलें बढ़ी, पुलिसकर्मी से बदसलूकी मामले में दर्ज हुआ केस
शरद पवार गुट के एनसीपी विधायक रोहित पवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मुंबई पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और पुलिसकर्मी से बदसलूकी के आरोप में केस दर्ज किया। आजाद मैदान थाने में एक घायल कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे थे, जहां सब-इंस्पेक्टर से बहस हो गई।
विस्तार
शरद पवार गुट के एनसीपी नेता रोहित पवार की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कारण है कि मुंबई पुलिस ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का आरोप है। बता दें कि यह मामला शुक्रवार को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में हुआ, जब रोहित पवार वहां एनसीपी (एसपी) विधायक जीतेन्द्र आव्हाड के साथ पहुंचे थे। वे एक पार्टी कार्यकर्ता से मिलने गए थे, जो एक दिन पहले विधान भवन में भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों से झगड़े में घायल हो गया था।
रोहित पवार और सब-इंस्पेक्टर के बीच बहस
मामले में घटना के दौरान रोहित पवार और एक सब-इंस्पेक्टर के बीच बहस हो गई। रोहित पवार को मराठी में जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखा गया। पवार मराठी में पुलिस वालों को चिल्लाकर कह रहे थे अपनी आवाज नीची रखो, अगर हाथ उठाया तो सबक सिखाऊंगा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 'किसान मर रहे, मंत्री रमी खेल रहे', रोहित पवार ने माणिकराव कोकाटे का वीडियो शेयर कर साधा निशाना
पुलिस की ओर से मिली शिकायत पर रोहित पवार के खिलाफ सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने जताई नाराजगी
इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब कुछ जनप्रतिनिधि गलत व्यवहार करते हैं, तो सभी की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा कि चाहे मैं ही क्यों न हूं, किसी भी जनप्रतिनिधि को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। हमें संविधान और महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार आचरण करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- AI Plane Crash: विदेशी मीडिया के झूठे कवरेज पर बरसे उड्डयन मंत्री नायडू, कहा- AAIB की जांच पर हमें पूरा भरोसा
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पर साधा निशाना
बता दें कि इससे पहले आज ही रोहित पवार ने महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो साझा कर फडणवीस सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि जब राज्य में किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं, तब कृषि मंत्री का ऐसा गैरजिम्मेदाराना रवैया निंदनीय है।
रोहित पवार ने अपने पोस्ट में एक हैशटैग के साथ कहा कि जंगली रमी पे आओ ना महाराज। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना आठ किसान आत्महत्या कर रहे हैं, कृषि से जुड़े कई गंभीर मुद्दे लंबित हैं, लेकिन कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे रमी खेल रहे हैं।