{"_id":"5f6a15fd7f38d863e7305d3f","slug":"central-government-says-covid-19-test-was-not-mandatory-during-donald-trump-visit-to-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रंप के भारत दौरे के समय कोविड-19 जांच अनिवार्य नहीं थी: सरकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ट्रंप के भारत दौरे के समय कोविड-19 जांच अनिवार्य नहीं थी: सरकार
पीटीआई, वाशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 22 Sep 2020 08:49 PM IST
विज्ञापन
Donald Trump India Visit (File Photo)
- फोटो : Ravi Batra
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फरवरी महीने में हुई दो दिवसीय भारत यात्रा के समय विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 का परीक्षण अनिवार्य नहीं था। सरकार ने यह बात राज्यसभा में मंगलवार को एक लिखित जवाब में बताया।
Trending Videos
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत के सभी हवाई अड्डों पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 की अनिवार्य जांच चार मार्च से लागू की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बिनोय बिस्वम ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान उनके स्टाफ और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का कोविड-19 संबंधी परीक्षण करवाया गया था।
इसके जवाब में मुरलीधरन ने कहा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के समय, जो 24-25 फरवरी को हुई थी, विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण की आवश्यकता नहीं थी। विश्व स्वास्थय संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित किया था। भारत के 21 हवाई अड्डों पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 के लिए अनिवार्य सार्वजनिक जांच की आवश्यकता चार मार्च से कार्यान्वित की गई थी।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा इस तरह की उच्च स्तरीय यात्राओं के संचालन के लिए स्थापित प्रति मानकों और प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया था।’
बता दें कि ट्रंप के साथ इस दौरे पर उनकी उनकी पत्नी मेलानिया, पुत्री इवांका, दामाद जैरेड कुशनर सहित उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।