सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'Water Woman' Shipra Pathak returns from London after showcasing Indian culture, grand welcome at Delhi

Water Woman: लंदन में भारतीय संस्कृति का परचम लहराकर लौटीं शिप्रा पाठक, दिल्ली हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 26 Nov 2025 06:59 PM IST
विज्ञापन
'Water Woman' Shipra Pathak returns from London after showcasing Indian culture,  grand welcome at Delhi
शिप्रा पाठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
लंदन में भारतीय सनातन संस्कृति का डंका बजाने के बाद जब वाटर वुमन के नाम से प्रसिद्ध शिप्रा पाठक सोमवार को भारत लौटीं, तो दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में एकत्रित सनातन प्रेमियों ने पुष्पवर्षा और गाजे-बाजे के साथ 'जय भारत, जय सनातन' के नारों से पूरे हवाई अड्डे को गुंजायमान कर दिया।
Trending Videos


लंदन में ‘महाकुंभ’ पुस्तक का विमोचन
अपनी 45 दिन की विदेश यात्रा के दौरान शिप्रा पाठक ने लंदन में अपनी पुस्तक ‘महाकुंभ’ के अंग्रेज़ी संस्करण का लोकार्पण किया, जिसमें उन्होंने कुम्भ की दिव्यता, पंचतत्व संस्था की गतिविधियों और पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को विस्तार से समझाया है। उन्होंने बताया कि वे पहले केवल 250 प्रतियां लेकर गई थीं, लेकिन वहां हजारों प्रतियों की मांग को देखते हुए और पुस्तकों की आपूर्ति का अनुरोध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'जय हिंद' और 'वंदे मातरम' नारे पर CM ममता से सवाल, गुस्से से लाल दीदी ने पूछा- क्यों नहीं...?

लंदन की संसद में गरजी हिंदी की ओजस्वी वाणी
लंदन के दोनों सदनों में हिंदी में अपने प्रभावशाली संबोधन के कारण शिप्रा पाठक ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा- 'मैं भारत से हूं, जहाँ नदियों का पूजन किया जाता है। गंगा, नर्मदा और गोमती के किनारे रहने वाले लोग अपने को सौभाग्यशाली समझते हैं।' उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को थामस नदी की ऊर्जा और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के गौरव से जोड़ते हुए भारतीय नदियों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

मेयर के साथ पर्यावरण की शपथ
लंदन प्रवास के दौरान शिप्रा पाठक को बेरो ऑफ़ हाईरो और बाथ सिटी के मेयरों ने विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। बाथ सिटी के मेयर के साथ उन्होंने ओक का पौधा लगाकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस की 'आंतरिक कलह', 'सत्ता पर रार के बीच खरगे बोले- सोनिया-राहुल...

विश्व भारत को नई दृष्टि से देख रहा: शिप्रा पाठक
भारत आगमन पर भावुक हुईं शिप्रा पाठक ने कहा, 'आज का नया भारत दुनिया को एक नई दृष्टि से दिखाई दे रहा है। सुरक्षा, संपन्नता और संस्कृति- तीनों मोर्चों पर भारत अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।' उन्होंने यह भी बताया कि लंदन का 100 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आने वाले महीनों में अयोध्या राम मंदिर, प्रयागराज, नर्मदा नदी और गोमती नदी दर्शन हेतु पंचतत्व संस्था के निमंत्रण पर भारत आने वाला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed