सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CEO rejects female candidate who asked him to meet her husband; triggers mixed reactions News In Hindi

Mumbai: पति से मिलकर नौकरी की मंजूरी चाहती थी महिला, सीईओ ने कहा ‘बाय-बाय’; लोगों ने भी कुछ ऐसे किया रिएक्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 20 Mar 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
सार

एक कंपनी के सीईओ ने वरिष्ठ पद के लिए एक महिला उम्मीदवार का चयन करने के बाद रिजेक्ट कर दिया। कारण पर प्रकाश डालते हुए सीईओ ने बताया कि महिला ने इस पद पर चयनित होने के बाद अपने पति से मिलने की इच्छा जताई, ताकी वो इससे ये तय कर सके कि वो कंपनी उनके लिए सही है या नहीं....

CEO rejects female candidate who asked him to meet her husband; triggers mixed reactions News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मुंबई के एक स्वास्थ्य-केंद्रित ब्रांड के सीईओ विनोद चेंधिल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नौकरी के लिए एक महिला कैंडिडेट को अस्वीकार करने का कारण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी कंपनी में एक महिला को एक पद के लिए चयन किया, तब महिला ने ये बात कही कि पहले वो इस बात पर अपने पति के साथ चर्चा करना चाहती है कि क्या ये कंपनी सही है या नहीं। महिला के इस तर्क के चलते सीईओ चेंधिल ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। हालांकि चेंधिल ने जैसे ही इस बात का जिक्र सोशल मीडिया पर किया। वैसे ही लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी इसपर सामने आई। 

Trending Videos


महिला के फैसले को सीईओ ने बताया 'रेड फ्लैग'
पूरी बात पर एक नजर डाले तो सीईओ चेंधिल के अनुसार, उन्होंने एक वरिष्ठ पद के लिए एक महिला उम्मीदवार का चयन किया था, लेकिन उम्मीदवार ने उनसे कहा कि वह अपने पति से मिलने चाहती हैं ताकि यह तय किया जा सके कि वह कंपनी के लिए सही हैं या नहीं। चेंधिल ने इसे बड़ा रेड फ्लैग बताया, क्योंकि उनका मानना था कि यह दिखाता है कि महिला अपनी निर्णय क्षमता में स्वतंत्र नहीं है और पति पर निर्भर है, जो एक वरिष्ठ पद के लिए अनुपयुक्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Russia Ukraine War: अब यूक्रेनी बिजली संयंत्रों पर अमेरिका की नजर? ट्रंप ने जेलेंस्की से सुरक्षा का वादा किया

चेंधिल का सोशल मीडिया पोस्ट
इस बात का जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया। उन्होंने लिखा कि आज एक उम्मीदवार ने हमें बताया कि वह चाहती थी कि उसके पति से मिलें ताकि वह निर्णय ले सकें कि कंपनी उसके लिए सही है या नहीं। इसका मतलब है कि वह पूरी तरह से अपने पति पर निर्भर है। वह निर्णय कैसे ले पाएगी, अगर वह खुद एक साधारण निर्णय नहीं ले सकती?


ये भी पढ़ें:- Sudiksha Konanki: 'हमारी बेटी डूब गई ये स्वीकार करना मुश्किल', दर्द भरे शब्दों में बोले सुदीक्षा के माता-पिता

लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई सामने
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोग चेंधिल के निर्णय से सहमत हुए, जबकि कुछ का कहना था कि महिला के अनुरोध के पीछे सामाजिक दबाव हो सकता है और चेंधिल ने एक योग्य उम्मीदवार को खो दिया। कुछ उपयोगकर्ताओं ने चेंधिल को महिला विरोधी करार दिया, जबकि कुछ ने यह भी कहा कि महिलाएं कभी-कभी अपने पति का परिचय देती हैं ताकि अनावश्यक प्रगति को रोका जा सके। अब इस पूरे मामले पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या एक पेशेवर निर्णय में सामाजिक दबाव और पारिवारिक प्रभाव को ध्यान में रखना चाहिए या नहीं?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed