{"_id":"5cfc4debbdec2207194b1f06","slug":"chanda-kochhar-and-bank-officers-confrontation-tomorrow","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीडियोकॉन कर्ज मामले में तस्वीर साफ करने के लिए कोचर व बैंक अफसरों का आमना-सामना कल ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
वीडियोकॉन कर्ज मामले में तस्वीर साफ करने के लिए कोचर व बैंक अफसरों का आमना-सामना कल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Avdhesh Kumar
Updated Sun, 09 Jun 2019 05:38 AM IST
विज्ञापन
Chanda Kochhar
विज्ञापन
वीडियाकॉन कर्ज घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर से ईडी सोमवार को पूछताछ करेगा। साथ ही जांच का दायरा बढ़ाते हुए जांच एजेंसी कुछ और अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी।
सूत्रों ने बताया कि ईडी बैंक के कुछ और अधिकारियों को बुलाकर चंदा कोचर का उनसे सामना कराएगी ताकि वीडियोकॉन कर्ज मामले में पूरी तस्वीर साफ हो सके। इसके साथ ही ईडी मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत अटैच करने के लिए चंदा कोचरी की अन्य संपत्तियों का आकलन भी कर रही है। दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है।
Trending Videos
सूत्रों ने बताया कि ईडी बैंक के कुछ और अधिकारियों को बुलाकर चंदा कोचर का उनसे सामना कराएगी ताकि वीडियोकॉन कर्ज मामले में पूरी तस्वीर साफ हो सके। इसके साथ ही ईडी मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत अटैच करने के लिए चंदा कोचरी की अन्य संपत्तियों का आकलन भी कर रही है। दीपक कोचर के भाई राजीव कोचर से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन