{"_id":"62b339d09c721b173452a33b","slug":"chief-minister-patnaik-meets-pope-francis-in-vatican","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patnaik Meets Pope: वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, खास पेंटिग भेंट की ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Patnaik Meets Pope: वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, खास पेंटिग भेंट की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 22 Jun 2022 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार
ओडिशा और उसके लोगों की ओर से मुख्यमंत्री ने पोप को एक पट्टाचित्र पेंटिंग भेंट की जिसमें जीवन के वृक्ष को दर्शाया गया है।

Naveen Patnaik meet Pope Francis
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। उन्होंने पोप से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके स्नेही श्रोताओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने पोप के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। ओडिशा और उसके लोगों की ओर से मुख्यमंत्री ने पोप को एक पट्टाचित्र पेंटिंग भेंट की जिसमें जीवन के वृक्ष को दर्शाया गया है।

Trending Videos
पट्टाचित्र ओडिशा की एक अनूठी प्राचीन पारंपरिक, कपड़ा आधारित स्क्रॉल पेंटिंग है। यह कला रूप अपने जटिल विवरण, प्राकृतिक रंगों और पौराणिक विषयों के लिए जाना जाता है। यह ओडिशा के कुशल शिल्पकारों की अनूठी विशेषज्ञता को दर्शाता है। वेटिक में मौजूद भारत के कई पुजारी और सिस्टर्स मुख्यमंत्री पटनायक को देखकर खुश हुए। उन्होंने उनकी कुशलता की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटनायक ने की द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सभी विधायकों से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने की अपील की है। पटनायक ने ट्वीट किया, ओडिशा विधानसभा के सभी सदस्यों से पार्टी लाइन से उठकर ओडिशा की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद के लिए सर्वसम्मति से समर्थन देने की अपील करता हूं।