सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Chief Minister's Youth Entrepreneurship Development Scheme changed the fortunes of Mujahid Sheikh

UP: डिप्रेशन, आर्थिक तंगी से उबरकर लिखी सफलता की कहानी, अब दूसरों को भी दिखा रहे कामयाबी की राह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: संध्या Updated Tue, 23 Dec 2025 06:29 PM IST
सार

यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कारण कई लोगों को फायदा मिल रहा है। इसमें से एक हैं मुजाहिद शेख जो इस योजना के कारण आर्थिक तंगी से बाहर आए हैं। 

विज्ञापन
Chief Minister's Youth Entrepreneurship Development Scheme changed the fortunes of Mujahid Sheikh
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जब हालात इंसान को चारों तरफ से घेर लेते हैं और रास्ते बंद नजर आने लगते हैं तब या तो व्यक्ति टूट जाता है या फिर इतिहास रचता है। लखीमपुर खीरी के मुजाहिद शेख ने दूसरा रास्ता चुना। डिप्रेशन, आर्थिक तंगी और सामाजिक उपेक्षा से गुजरते हुए उन्होंने न केवल खुद को संभाला बल्कि एक नई पहचान बनाई। मुजाहिद का परिवार खेती पर निर्भर था। समय के साथ खेती की लागत बढ़ती गई लेकिन आमदनी घटती चली गई। बढ़ती चिंता और तनाव ने मुजाहिद को डिप्रेशन की स्थिति में पहुंचा दिया। उनके जीवन का तीन साल डिप्रेशन में बीत गए थे।

Trending Videos

इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो मुजाहिद ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से बिना गारंटी और ब्याज मुक्त ऋण लिया। ऋण मिलने के बाद मुजाहिद ने डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोली और उन्होंने उन लोगों की सहायता की जो केवल ऑफलाइन व्यापार कर रहे थे। धीरे-धीरे छोटे दुकानदार और सेवा प्रदाता ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ने लगे। गांव में डिजिटल सेवाओं का एक नया केंद्र तैयार हो गया। इसके बाद उन्होंने थायरोकेयर की फ्रेंचाइजी ली और सलबोटॉमिस्ट का कोर्स किया। इस कोर्स के जरिए उन्होंने ब्लड सैंपल कलेक्शन की पूरी प्रक्रिया सीखी। फिर अपने गांव से ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजना शुरू किया। इससे ग्रामीणों को घर के पास जांच सुविधा मिलने लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

संघर्ष से सफलता की नींव होती जा रही है मजबूत

आज मुजाहिद हर माह आसानी से 5000 रुपये की किश्त जमा कर रहे हैं। 400 से अधिक सेवाएं प्रदान कर गांव के लिए भरोसे का नाम बन चुके हैं। उन्होंने अपनी फर्म एमएसओ इंटरप्राइजेज बनाकर फ्रेंचाइजी देना भी शुरू कर दिया है, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ गई है। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया जिसके माध्यम से वे लोगों को डिजिटल सेवाओं और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हैं। मुजाहिद अपनी सफलता पर कहते है कि "यदि सरकार ने युवाओं पर भरोसा न किया होता तो वे आज भी संघर्ष में फंसे रहते। डिजिटल इंडिया को लेकर सरकार की पहल से गांवों तक रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। "

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed