सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Chief Minister Siddaramaiah's statement said - will follow the decision of the Congress high command.

Karnataka: सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान, कहा-कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 08 Dec 2025 07:09 PM IST
सार

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए उठे हलचल के बीच सिद्धारमैया ने कहा है कि-वह राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे।

विज्ञापन
Chief Minister Siddaramaiah's statement said - will follow the decision of the Congress high command.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया - फोटो : Ani Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को एक बार फिर से कहा कि वह राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से बार-बार कह रहे हैं कि वह और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार मुख्यमंत्री परिवर्तन के बारे में हाईकमान जो भी निर्णय लेगा,  वह उसे मानेंगे।

Trending Videos

आलाकमान के फैसला का पालन करेंगे

सिद्धारमैया ने अपने बेटे और कांग्रेस एमएलसी यतींद्र सिद्धारमैया के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "आलाकमान जो भी फैसला करेगा, उसका पालन करेंगे।" सिद्धारमैया ने कहा कि अभी नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

यतींद्र ने पहले ही कहा- राज्य में नहीं होगी परिवर्तन

यतींद्र ने यहां सुवर्ण विधान सौध में संवाददाताओं से कहा, "मैं यह पहले से ही कहता आया हूं, इसमें कुछ नया नहीं है। मुझे लगता है कि राज्य में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।"

 

आलाकमान अलग- अलग मुद्दें पर चर्चा करने के बुलाती हैं - यतींद्र
वहीं सिद्धारमैया को जनवरी में दिल्ली आने के लिए कहे जाने के सवाल पर, यतींद्र ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री को विभिन्न मुद्दों पर बुलाता है। इसलिए वह वहां जाकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह राज्य के मौजूदा हालात पर भी बात करेंगे। इसके साथ ही यतींद्र ने यह भी स्वीकार किया कि नेतृत्व के मुद्दे पर भ्रम की स्थिति थी।  इसके साथ ही यतींद्र के अनुसार कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) एक निश्चित अवधि के लिए उम्मीदवार चुनता है। सीएलपी ही तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? यतींद्र ने आगे दावा किया कि हाल ही में आलाकमान की एक बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है और इसे स्थगित कर दिया है। उन्होंने दावा किया इसलिए अभी तक कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई बात नहीं हुई है।


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंचने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर सत्ता संघर्ष तेज हो गया था। यह अटकलें 2023 में सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच हुए कथित "सत्ता-साझाकरण" समझौते से और तेज हो गईं। हालांकि, हाल ही में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने हाईकमान के निर्देश पर एक-दूसरे के आवास पर नाश्ते पर बैठकें की थीं, जिसे दोनों के बीच नेतृत्व की खींचतान को रोकने और विशेष रूप से बेलगावी विधानमंडल सत्र से पहले सिद्धारमैया के फिलहाल मुख्यमंत्री बने रहने का संकेत देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed