सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ahmedabad Plane Crash: US Attorney Demands FDR Data Release, Meets Victims Families Again

AI Plane Crash: अमेरिकी एविएशन वकील ने कहा- FDR डेटा जारी हो, तभी सामने आएगा सच; पीड़ित परिवारों से भी मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 08 Dec 2025 07:02 PM IST
सार

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अमेरिकी एविएशन वकील माइक एंड्रूज ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने गुजरात में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पारदर्शिता और कानूनी विकल्पों पर बात की।

विज्ञापन
Ahmedabad Plane Crash: US Attorney Demands FDR Data Release, Meets Victims Families Again
अहमदाबाद विमान हादसा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे के छह महीने बाद भी कई सवालों का जवाब अब तक सामने नहीं आया है। इसी बीच अमेरिका के एविएशन अटॉर्नी माइक एंड्रूज ने भारत सरकार से फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) सार्वजनिक करने की मांग दोहराई है। एंड्रूज हादसे में मारे गए 130 से ज्यादा परिवारों के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।  एंड्रूज का कहना है कि डेटा जारी होने से जांच में पारदर्शिता आएगी और प्रभावित परिवार यह तय कर सकेंगे कि कानूनी तौर पर अगला कदम क्या होना चाहिए।

Trending Videos


अकेले बचे यात्री का बयान संदिग्ध
माइक एंड्रूज ने इकलौते जीवित यात्री विश्वास कुमार रमेश के इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि क्रैश से ठीक पहले विमान के अंदर की लाइटें झपकी थीं और हरी हो गई थीं, जो यह संकेत देती हैं कि विमान ने मुख्य बिजली व्यवस्था से बैकअप सिस्टम में स्विच किया था। उनके मुताबिक यह गंभीर इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की तरफ इशारा करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- कितनी एयरलाइंस कर रहीं आदेश का पालन, किस हवाई मार्ग पर कितना कम हुआ किराया? जानें हालात

हम पारदर्शिता चाहते हैं- माइक एंड्रूज
गुजरात में पीड़ित परिवारों से दोबारा मुलाकात करते हुए एंड्रूज ने कहा भारत सरकार FDR डेटा जारी करे। तभी हमारे विशेषज्ञ स्वतंत्र जांच कर पाएंगे। पीड़ित परिवारों का सबसे बड़ा अधिकार है पारदर्शिता। उन्होंने बताया कि कई बार बोइंग 787 में वॉटर लीकेज के कारण इलेक्ट्रिकल सिस्टम प्रभावित होने की घटनाएं सामने आई हैं। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कहीं इसी वजह से तो यह हादसा नहीं हुआ।

अमेरिका में भी डाली गई सूचना के अधिकार की अर्जी
एंड्रूज ने बताया कि उन्होंने संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) से जानकारी पाने के लिए फ्रीडम ऑफ इनफार्मेशन एक्ट के तहत अपील की है, क्योंकि माना जा रहा है कि AAIB ने अपनी जांच का कुछ हिस्सा अमेरिका के अधिकारियों के साथ साझा किया है। अमेरिकी वकील अब आणंद, वडोदरा और मुंबई में उन परिवारों से मिलेंगे जिन्होंने कानूनी लड़ाई आगे बढ़ाने की सहमति दी है।

हादसे की भयावहता
गौतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787-8) एक मेडिकल हॉस्टल कॉम्प्लेक्स से टकराकर आग की लपटों में घिर गई थी। इस दुर्घटना में 242 में से 241 लोग मारे गए, जमीन पर भी 19 लोगों की मौत हुई, सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार जीवित बचा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed