{"_id":"6936d259ccdbce1b2d0e6071","slug":"flag-day-vice-president-radhakrishnan-came-forward-to-help-the-families-of-martyrs-donating-one-month-s-salary-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Flag Day: शहीदों के परिवारों के लिए उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन आगे आए, झंडा दिवस फंड में एक माह का वेतन किया दान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Flag Day: शहीदों के परिवारों के लिए उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन आगे आए, झंडा दिवस फंड में एक माह का वेतन किया दान
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: संध्या
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:11 PM IST
सार
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर उप राष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अपना पूरा एक महीने का वेतन दान किया। उन्होंने अन्य सदस्यों से भी इस कोष में योगदान करने का आग्रह किया।
विज्ञापन
उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर उप राष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अपना पूरा एक महीने का वेतन दान किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने सभी नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में स्वेच्छा से योगदान देकर देश के सैनिकों, शहीदों और उनके परिवारों के प्रति सामूहिक रूप से कृतज्ञता व्यक्त करने की अपील की। उप राष्ट्रपति ने सोमवार को राज्यसभा में सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि, सदस्य सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक अपना योगदान दें। सभी सदस्य अपने मित्रों और परिजन से भी इस कोष में योगदान के लिए अनुरोध करे।
हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर रक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल उप राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का लैपल पिन लगाया था। जिसका नेतृत्व पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की सचिव सुकृति लिखी ने किया था। इस दौरान उप राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों के राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा, सभी अपनी स्वेच्छा से सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में योगदान देकर हमारे शहीदों, विकलांग सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें।
दरअसल, वीर सैनिकों व युद्ध में घायल हुए और शहीद हुए जवानों के सम्मान में हर साल सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष धन संग्रह किया जाता है। इसका धन का उपयोग युद्ध विधवाओं,युद्ध में शहीदों के आश्रितों तथा दिव्यांगों सहित पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो अटूट साहस के साथ हमारे देश की रक्षा करते हैं। उनका अनुशासन, दृढ़ संकल्प और भावना हमारे लोगों की रक्षा करती है और हमारे देश को मजबूत बनाती है। उनकी प्रतिबद्धता हमारे देश के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का एक शक्तिशाली उदाहरण है। आइए हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में योगदान दें।
Trending Videos
हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर रक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल उप राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का लैपल पिन लगाया था। जिसका नेतृत्व पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की सचिव सुकृति लिखी ने किया था। इस दौरान उप राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों के राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा, सभी अपनी स्वेच्छा से सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में योगदान देकर हमारे शहीदों, विकलांग सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, वीर सैनिकों व युद्ध में घायल हुए और शहीद हुए जवानों के सम्मान में हर साल सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष धन संग्रह किया जाता है। इसका धन का उपयोग युद्ध विधवाओं,युद्ध में शहीदों के आश्रितों तथा दिव्यांगों सहित पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो अटूट साहस के साथ हमारे देश की रक्षा करते हैं। उनका अनुशासन, दृढ़ संकल्प और भावना हमारे लोगों की रक्षा करती है और हमारे देश को मजबूत बनाती है। उनकी प्रतिबद्धता हमारे देश के प्रति कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण का एक शक्तिशाली उदाहरण है। आइए हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में योगदान दें।