सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Children from Business houses will read MBA Family Business and  Entrepreneurship

बिजनेस घरानों के बच्चे पढ़ेंगे एमबीए फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप, दाखिला आवेदन विंडो ओपन 

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: Avdhesh Kumar Updated Wed, 03 Jul 2019 11:24 AM IST
विज्ञापन
Children from Business houses will read MBA Family Business and  Entrepreneurship
IIT Delhi
विज्ञापन
आईआईटी मुंबई के बाद दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहली बार बिजनेस घरानों के बच्चों को बिजनेस के गुर सिखाएगा। विवि ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में एमबीए फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन कर दी है। विद्यार्थी 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस खास डिग्री प्रोग्राम में बिजनेस घरानों के अलावा अपना बिजनेस शुरू करने की चाहत रखने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक जरूरी होंगे।
Trending Videos


डीटीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह के मुताबिक, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ अब बिजनेस घरानों और आम युवाओं को बिजनेस का मास्टर बनाया जाएगा। पूर्वी दिल्ली कैंपस में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से एमबीए फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप डिग्री प्रोग्राम शुरू हो रहा है। इसमें विशेषज्ञ बिजनेस को तकनीक, प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ाने की पढ़ाई कराएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


2 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में 4 सेमेस्टर होंगे। पहले वर्ष में विद्यार्थियों को बिजनेस की प्रारंभिक जानकारी मिलेगी। इसके तहत 5 क्षेत्रों में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप, इंटरनेशनल एंटरप्रेन्योरशिप, स्टेट्रेजिक एंटरप्रेन्योरशिप और फैमिली बिजनेस में स्पेशलाइजेशन का काम होगा। हालांकि, छात्र विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकता है। इसमें फैमिली बिजनेस अनिवार्य होगा। तीसरे सेमेस्टर में अनिवार्य इंटर्नशिप भी मुहैया कराई जाएगी।

ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम) में 50 फीसदी अंक वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को एक हजार और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को पांच सौ रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थियों को बिजनेस पर आधारित अपने विचार (राइटअप) लिखकर भी भेजने होंगे। 2 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में किताबी पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग भी मिलेगी। मार्केट डिमांड के आधार पर विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। 

तीन स्तर की मेरिट के आधार पर मिलेगी सीट

एमबीए फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरिशप प्रोग्राम में दाखिले के लिए तीन स्तर की मेरिट के आधार पर सीट मिलेगी। पहली ग्रेजुएशन, दूसरा राइटअप (बिजनेस की समझ और बिजनेस क्यों चुना) और तीसरा ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू होगा। तीनों स्तरों पर मिलने वाले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। तभी सीट मिलेगी। पहले वर्ष 1.66 लाख और दूसरे वर्ष 1.90 लाख रुपये फीस देनी होगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed