{"_id":"67dfb0942c93d91f070d9f99","slug":"clash-between-members-of-meitei-and-pambei-organizations-in-east-imphal-manipur-four-militants-injured-2025-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur: मणिपुर में फिर बवाल; पूर्वी इंफाल में मैतेई और पंबेई संगठन के सदस्यों में झड़प, चार उग्रवादी हुए घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur: मणिपुर में फिर बवाल; पूर्वी इंफाल में मैतेई और पंबेई संगठन के सदस्यों में झड़प, चार उग्रवादी हुए घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: बशु जैन
Updated Sun, 23 Mar 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के सदस्यों और प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इसमें चार उग्रवादी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल हुए चार यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

मणिपुर हिंसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : एएनआई

Trending Videos
विस्तार
मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के सदस्यों और प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इसमें चार उग्रवादी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल हुए चार यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। एक अस्पताल में उनका इलाज किया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर को अरंबाई टेंगोल के लगभग 15-20 सदस्य कोंगपाल चिंगंगबाम लेइकाई में इरेंगबाम नंदकुमार सिंह (56) के रूप में पहचाने गए यूएनएलएफ के एक उग्रवादी के घर में घुस गए और इंफाल घाटी स्थित संगठन के उग्रवादियों पर हमला कर दिया। घर में मौजूद चार यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों को लाठियों से पीटा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: मासूम बच्चियों का यौन उत्पीड़न करता था बुजुर्ग व्यक्ति, ठाणे की कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई। चार यूएनएलएफ (पंबेई) उग्रवादियों को हिरासत में ले लिया गया। जबकि हमलावर मौके से भागने में सफल रहे।
सुरक्षा बलों ने शनिवार रात जिले के खुरई इलाके में अरंबाई टेंगोल के एक कार्यालय पर छापा मारा और तीन चार पहिया वाहन, 15 ग्राम संदिग्ध हेरोइन, आठ बुलेटप्रूफ प्लेट, तीन वायरलेस हैंडसेट, एक इंसास संगीन, दो तलवारें और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। अरंबाई टेंगोल के किसी भी सदस्य को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
वहीं पुलिस ने कुकी-प्रभुत्व वाले चुराचांदपुर जिले में डर, दहशत और सार्वजनिक भय पैदा करने के लिए फर्जी और भड़काऊ समाचार फैलाने के लिए व्हाट्सएप समूहों और सोशल मीडिया चैनलों के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस ने अन्य चैनलों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ये भी पढ़ें: शख्स ने पहले मां का गला घोंटा, फिर खुद को मार डाला; थोड़ी देर बाद चलती मिलीं महिला की सांसें
मणिपुर में मई 2023 से अब तक 250 से अधिक मौतें
गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य विधानसभा को निलंबित रखा गया है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन