{"_id":"5d3612b88ebc3e6ccc03c907","slug":"cm-announces-rs-10-lakh-each-to-2000-families-in-native-village","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेलंगाना सीएम गांववालों पर मेहरबान, हर परिवार को देंगे 10 लाख रुपये","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तेलंगाना सीएम गांववालों पर मेहरबान, हर परिवार को देंगे 10 लाख रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: Avdhesh Kumar
Updated Tue, 23 Jul 2019 01:17 AM IST
विज्ञापन
K. Chandrashekar Rao (file)
विज्ञापन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को सिद्दीपेट जिले के चिंतामदका में अपने पैतृक गांव में 2,000 परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये का नकद बोनस देने की घोषणा की। इस दौरान राव ने गांव के निवासियों के साथ बातचीत की, अपने शिक्षक का आशीर्वाद लिया और एक मंदिर में प्रार्थना भी की।
Trending Videos
इस दौरान राव ने कहा कि आपको सैकड़ों घरों की आवश्यकता हो सकती है। आप पुराने मकानों को हटाकर (नए मकान) बना सकते हैं या निर्माण कर सकते हैं लेकिन मैं आपको 1,500 से 2,000 घरों को मंजूरी दे रहा हूं। गांव के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे, उन्होंने कहा और घोषणा की कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्दीपेट जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नए घरों में प्रवेश करने का त्योहार कार्तिक महीने (सर्दियों के दौरान) तक आयोजित किया जाना चाहिए।
उन्होंने विधायक और कलेक्टर से अनुरोध करते हुए कहा कि चिंतामदका में स्वास्थ्य प्रोफाइल तैयार किया जाए। मुझे पूरे तेलंगाना के लिए स्वास्थ्य प्रोफाइल तैयार करने का विचार है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की तर्ज पर सभी नागरिकों के रक्त परीक्षण रिपोर्ट का डेटा एक माउस के क्लिक पर उपलब्ध होना चाहिए ताकि उन्नत चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अपनी मर्जी से राशि का उपयोग कर सकते हैं, जैसे वे पोल्ट्री फार्म, डेयरी फार्म स्थापित करना चाहते हैं या ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं।