Tripura Student Dies: मुख्यमंत्री सरमा ने सीएम धामी से कार्रवाई की मांग की, नस्लीय हमले में गई थी छात्र की जान
देहरादून में नस्लीय हमले के बाद त्रिपुरा के छात्र की मौत के मामले में न्याय को लेकर मांग तेज हो गई है। ऐसे में अब असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर त्रिपुरा के आदिवासी नेता प्रद्योत किशोर ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए 10 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
विस्तार
उत्तराखंड के देहरादून में बीते दिनों एक त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने उत्तराखंड समकक्ष पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया है कि त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा पर हुए कथित नस्लीय हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाया जाए। उन्होंने एंजेल के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
बता दें कि 24 वर्षीय एंजेल चकमा पश्चिम त्रिपुरा के नंदननगर के निवासी और एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र थे। उनपर बीते 9 दिसंबर को देहरादून में नस्लीय अपमान का विरोध करने पर छह लोगों के समूह द्वारा हमला किया गया था। गंभीर चोटों के कारण 26 दिसंबर को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस ने कहा कि पांच आरोपियों में से छह गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनाव के लिए एनसीपी-NCPSP में गठबंधन, अजित पवार बोले- परिवार साथ आया
सीएम सरमा ने सीएम धामी से किया अनुरोध
मामले में असम सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि देहरादून में बेरहमी से नस्लीय अपमान का विरोध करने वाले एंजेल चकमा की दुखद मौत हृदयविदारक और अस्वीकार्य है। मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि न्याय सुनिश्चित हो।
ये भी पढ़ें:- Year Ender 2025: एआई से सेमीकंडक्टर तक...तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर भारत; विज्ञान क्षेत्र में नई उपलब्धियां
पांच लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मामले में उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी जो नेपाल का रहने वाला था, अपने देश लौट सकता है। वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा को भी सरमा ने ट्वीट में टैग कर संवेदना व्यक्त की। घटना ने पूरे देश में नस्लवाद और हिंसा के खिलाफ गहरी चिंता और आक्रोश पैदा किया है।
हत्याकांड के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का ईनाम
दूसरी ओर अब इस पूरे मामले के नया मोड़ तब सामने आ गया जब त्रिपुरा के आदिवासी नेता और टीपरा मोथा के सुप्रीमो प्रद्योत किशोर मानिक्य देबबरमा ने सोमवार को एंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति के लिए 10 लाख रुपए का नकद ईनाम की घोषणा की। प्रद्योत देबबरमा ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि उत्तराखंड सरकार ने मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपए का ईनाम घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि क्या यह कीमत है एंजेल चकमा की हत्या के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की? मैं घोषणा करता हूं कि मैं खुद अपने खर्च से 10 लाख रुपए दूंगा, जो किसी सुराग के आधार पर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करेगा।
मृतक के परिवार को तीन लाख का मुआवजा भी
इतना ही नहीं इसके अलावा टीपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) द्वारा संचालित त्रिपुरा ट्राइबल एरिया ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ने मृतक के परिवार को 3 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। TTAADC के मुख्य कार्यकारी सदस्य पूर्ण चंद्र जमाटिया ने फेसबुक पर लिखा कि यह कदम दुख की इस घड़ी में एकजुटता, करुणा और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे विचार और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं।
अन्य वीडियो