{"_id":"65903676e253696cf90c1f3f","slug":"cm-revanth-reddy-telangana-brs-mlc-kavitha-22-toyota-land-cruisers-ex-cm-kcr-no-role-2023-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: '22 SUV खरीदना सुरक्षा विभाग का फैसला, पूर्व CM KCR की भूमिका नहीं'; बचाव में बेटी कविता का बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: '22 SUV खरीदना सुरक्षा विभाग का फैसला, पूर्व CM KCR की भूमिका नहीं'; बचाव में बेटी कविता का बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 30 Dec 2023 08:55 PM IST
सार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव पर सरकारी पैसों से 22 लग्जरी गाड़ियां (एसयूवी) खरीदने के आरोप लगाए हैं। ताजा घटनाक्रम में पूर्व सीएम की बेटी कविता ने कहा है कि गाड़ियां खरीदना सुरक्षा विभाग का फैसला था। इसमें मुख्यमंत्री की कोई भूमिका नहीं।
विज्ञापन
के कविता, सीएम रेवंत रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर (फाइल)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार के मुखिया रहे पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर सरकारी फंड से 22 टोयोटा लैंड क्रूजर (SUV) खरीदने का आरोप लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और बीआरएस की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के कविता ने कहा, महंगी एसयूवी खरीदने का निर्णय सुरक्षा विंग का था। इसमें केसीआर की कोई भूमिका नहीं थी। गुरुवार को तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था, 'केसीआर ने किसी की जानकारी के बिना 22 टोयोटा लैंड क्रूजर वाहन खरीदे।'
इस पर बीआरएस एमएलसी कविता ने शनिवार को पलटवार किया। उन्होंने वारंगल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था, तेलंगाना पुलिस की जिम्मेदारी है। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जवाबदेह होती हैं। इसमें राजनेताओं की कोई भूमिका नहीं होती है। किसी भी सीएम का प्रोटोकॉल सुरक्षा विंग, इंटेलिजेंस और पुलिस संयुक्त रूप से तय करती है। 22 वाहनों को खरीदने का फैसला भी इसी तरह किया गया था। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सीएम रेवंत रेड्डी ऐसी सोच रखते हैं कि केसीआर ने सत्ता में वापसी पर गाड़ियों के इस्तेमाल की सोच के साथ 22 वाहन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले खरीदे।
कविता ने कहा, पिछले 10 वर्षों के दौरान नेताओं ने कभी इस बात पर जोर नहीं दिया कि पुलिस उन्हें किस तरह का सुरक्षा कवर प्रदान करे। उन्होंने कहा, अब मुख्यमंत्री रेड्डी इसे मुद्दा बना रहे हैं। ऐसे मुद्दे को कमतर बताना उचित नहीं है। बीआरएस नेता ने आदिवासी त्योहार सम्मक्का सारम्मा जात्रा (Sammakka Saaramma Jatra) को दक्षिण भारतीय कुंभ मेला बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे राष्ट्रीय त्योहार का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है।
गौरतलब है कि विगत 28 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि बीआरएस सरकार ने 22 लैंड क्रूजर वाहन खरीदकर उन्हें विजयवाड़ा में रखा था। सीएम के अनुसार, अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वाहनों को इस उम्मीद में रखा गया था कि विधानसभा चुनाव के बाद केसीआर के दोबारा सत्ता में लौटेंगे और गाड़ियों का उपयोग किया जाएगा।
Trending Videos
इस पर बीआरएस एमएलसी कविता ने शनिवार को पलटवार किया। उन्होंने वारंगल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था, तेलंगाना पुलिस की जिम्मेदारी है। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जवाबदेह होती हैं। इसमें राजनेताओं की कोई भूमिका नहीं होती है। किसी भी सीएम का प्रोटोकॉल सुरक्षा विंग, इंटेलिजेंस और पुलिस संयुक्त रूप से तय करती है। 22 वाहनों को खरीदने का फैसला भी इसी तरह किया गया था। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सीएम रेवंत रेड्डी ऐसी सोच रखते हैं कि केसीआर ने सत्ता में वापसी पर गाड़ियों के इस्तेमाल की सोच के साथ 22 वाहन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले खरीदे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कविता ने कहा, पिछले 10 वर्षों के दौरान नेताओं ने कभी इस बात पर जोर नहीं दिया कि पुलिस उन्हें किस तरह का सुरक्षा कवर प्रदान करे। उन्होंने कहा, अब मुख्यमंत्री रेड्डी इसे मुद्दा बना रहे हैं। ऐसे मुद्दे को कमतर बताना उचित नहीं है। बीआरएस नेता ने आदिवासी त्योहार सम्मक्का सारम्मा जात्रा (Sammakka Saaramma Jatra) को दक्षिण भारतीय कुंभ मेला बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे राष्ट्रीय त्योहार का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है।
गौरतलब है कि विगत 28 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि बीआरएस सरकार ने 22 लैंड क्रूजर वाहन खरीदकर उन्हें विजयवाड़ा में रखा था। सीएम के अनुसार, अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वाहनों को इस उम्मीद में रखा गया था कि विधानसभा चुनाव के बाद केसीआर के दोबारा सत्ता में लौटेंगे और गाड़ियों का उपयोग किया जाएगा।