{"_id":"6245d0ad1720bc61a5041aab","slug":"cng-and-png-prices-reduced-in-mumbai","type":"story","status":"publish","title_hn":"महंगाई से राहत: मुंबई में सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 3.50 रुपये सस्ती, उद्धव सरकार ने घटाया था वैट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महंगाई से राहत: मुंबई में सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी 3.50 रुपये सस्ती, उद्धव सरकार ने घटाया था वैट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुम्बई
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 31 Mar 2022 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी की गई है। यहां गुरुवार को सीएनजी के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप गैस के खुदरा मूल्य में 3.50 रुपये प्रति एससीएम की भारी कमी की घोषणा की गई है।

सीएनजी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इस समय जब विश्व में कच्चे तेल और देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में मुंबई में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी की गई है। यहां गुरुवार को सीएनजी के खुदरा मूल्य में छह रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप गैस के खुदरा मूल्य में 3.50 रुपये प्रति एससीएम की भारी कमी की घोषणा की गई है। महानगर गैस लिमिटेड के मुताबिक ये कीमतें शुक्रवार यानी एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगी। वहीं, इससे पहले केंद्र सरकार ने घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमतों में दोगुने से ज्यादा बढ़ोतरी की।

Trending Videos
एमजीएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस पर वैट को 1 अप्रैल से 13.5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत करने के कारण एमजीएल ने उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ देने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के कारण मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की खुदरा कीमत में 6 रुपये से 60 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस पीएनजी में 3.50 रुपये से 36 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा मूल्य वृद्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए एमजीएल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी नियत समय में आपूर्ति की कीमतों में भारी वृद्धि के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी और तदनुसार अपनी खुदरा कीमतों में संशोधन करेगी।
इससे पहले दिन में, सरकार ने गुरुवार को वैश्विक ऊर्जा दरों में बढ़ोतरी के कारण छह महीनों के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत दोगुनी से अधिक कर दी। यह 1 अप्रैल से शुरू होगा। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के विनियमित क्षेत्रों से गैस की कीमत मौजूदा 2.90 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो जाएगी। गहरे पानी जैसे मुश्किल क्षेत्रों के लिए भुगतान की जाने वाली दर अप्रैल-सितंबर के लिए 6.13 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 9.92 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी।