{"_id":"68ac4ba95cd467e7270ff9e9","slug":"congress-attacks-bihar-bjp-s-instagram-post-says-caste-derogatory-remarks-were-made-on-the-opposition-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress: बिहार भाजपा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कांग्रेस हमलावर, कहा- विपक्ष पर जातिसूचक-अपमानजनक टिप्पणी की गई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress: बिहार भाजपा के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कांग्रेस हमलावर, कहा- विपक्ष पर जातिसूचक-अपमानजनक टिप्पणी की गई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Mon, 25 Aug 2025 05:10 PM IST
सार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार भाजपा के इंस्टाग्राम पर विपक्षी नेताओं के लिए जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। हम इसे लेकर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। भाजपा दलितों के विरोध में रही है। भाजपा ने साबित कर दिया है उसकी मानसिकता दलित विरोधी है।
विज्ञापन
पवन खेड़ा, नेता, कांग्रेस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार भाजपा के इंस्टाग्राम पर विपक्ष को लेकर की गई पोस्ट पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष पर जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कांग्रेस ने संविधान संशोधन विधेयक को लेकर भी केंद्र को घेरा है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार भाजपा के इंस्टाग्राम पर विपक्षी नेताओं के लिए जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। हम इसे लेकर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। भाजपा दलितों के विरोध में रही है। भाजपा ने साबित कर दिया है उसकी मानसिकता दलित विरोधी है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार बीजेपी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया है। जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं के लिए जातिसूचक अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस पोस्ट में इस्तेमाल गाने में विपक्षी नेताओं को अपमानित किया गया है। भाजपा ने जातिवादी अपशब्द को विपक्ष पर एक अपमानजनक टिप्पणी के रूप में इस्तेमाल किया है।
दरअसल यही भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है। दलितों के प्रति घृणा उसके डीएनए में बसी हुई है, जो वक्त-बेवक्त बाहर आ ही जाती है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान, भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ एक मजबूत ढाल बनकर खड़ा है। दलित समाज की गरिमा और सम्मान पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कराएंगे।
विपक्ष को खत्म करने के लिए ला रहे कानून: खेड़ा
संविधान संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि नया कानून ऐसा है वो यह कहता है कि न खाता न बही, जो भाजपा कहे वो सही। ईडी, सीबीआई उनकी पालतू एजेंसियां हैं। इनके जरिए वे विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करवाएंगे। 30 दिन तक जमानत नहीं होने देंगे, 31वें दिन उन्हें इस्तीफा देना होगा, और वे कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है। मुझे 11 साल में एक भी मंत्री बताइए जिसके खिलाफ ईडी, सीबीआई ने कोई कार्रवाई की हो।
उन्होंने कहा कि आप तो वॉशिंग मशीन वाले हैं। ये कानून वॉशिंग मशीन से बाहर वालों के लिए लाया जा रहा है। अमित शाह झूठ बोल रहे हैं। जब उन पर मुकदमा दर्ज हुआ तो वे भाग गए थे। जब उनको सीबीआई ने पकड़ा तब उन्होंने इस्तीफा दिया। वे झूठ कह रहे हैं कि दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया था।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार भाजपा के इंस्टाग्राम पर विपक्षी नेताओं के लिए जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की गई है। हम इसे लेकर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। भाजपा दलितों के विरोध में रही है। भाजपा ने साबित कर दिया है उसकी मानसिकता दलित विरोधी है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार बीजेपी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया है। जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं के लिए जातिसूचक अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस पोस्ट में इस्तेमाल गाने में विपक्षी नेताओं को अपमानित किया गया है। भाजपा ने जातिवादी अपशब्द को विपक्ष पर एक अपमानजनक टिप्पणी के रूप में इस्तेमाल किया है।
दरअसल यही भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है। दलितों के प्रति घृणा उसके डीएनए में बसी हुई है, जो वक्त-बेवक्त बाहर आ ही जाती है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान, भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ एक मजबूत ढाल बनकर खड़ा है। दलित समाज की गरिमा और सम्मान पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कराएंगे।
विपक्ष को खत्म करने के लिए ला रहे कानून: खेड़ा
संविधान संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि नया कानून ऐसा है वो यह कहता है कि न खाता न बही, जो भाजपा कहे वो सही। ईडी, सीबीआई उनकी पालतू एजेंसियां हैं। इनके जरिए वे विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करवाएंगे। 30 दिन तक जमानत नहीं होने देंगे, 31वें दिन उन्हें इस्तीफा देना होगा, और वे कहते हैं कि यह प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है। मुझे 11 साल में एक भी मंत्री बताइए जिसके खिलाफ ईडी, सीबीआई ने कोई कार्रवाई की हो।
#WATCH | Delhi: On HM Amit Shah's statement regarding the 130th Constitution Amendment Bill, Congress leader Pawan Khera says, "...ED, CBI are their pet agencies; through them, they will get opposition leaders arrested. They won't grant bail for 30 days, on the 31st day they will… pic.twitter.com/nK7piLzXJC
— ANI (@ANI) August 25, 2025
उन्होंने कहा कि आप तो वॉशिंग मशीन वाले हैं। ये कानून वॉशिंग मशीन से बाहर वालों के लिए लाया जा रहा है। अमित शाह झूठ बोल रहे हैं। जब उन पर मुकदमा दर्ज हुआ तो वे भाग गए थे। जब उनको सीबीआई ने पकड़ा तब उन्होंने इस्तीफा दिया। वे झूठ कह रहे हैं कि दो दिन पहले इस्तीफा दे दिया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन