Congress: 'संघ-हिंदू महासभा पर नजर रख रहे थे नेहरू और पटेल', महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले जयराम रमेश
Congress: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के पत्र को सार्वजनिक किया।
विस्तार
Two days before Mahatma Gandhi was assassinated, Jawaharlal Nehru had written to Syama Prasad Mookerjee.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 30, 2026
A few months later, on July 18 1948, Sardar Patel had also written to Syama Prasad Mookerjee.
Both are damning indictments of the self-declared custodians of nationalism.… pic.twitter.com/xnw0TBaVhC
नेहरू और पटेल ने पत्र में लगाए थे गंभीर आरोप
दोनों नेताओं के पत्र को सार्वजनिक करते हुए जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'महात्मा गांधी की हत्या से दो दिन पहले जवाहरलाल नेहरू ने मुखर्जी को पत्र लिखा था, जबकि कुछ महीने बाद 18 जुलाई 1948 को सरदार पटेल ने भी उन्हें पत्र भेजा था। दोनों पत्रों में स्वयं को राष्ट्रवाद का संरक्षक बताने वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया गया था। इस दौरान जयराम रमेश ने 30 जनवरी 1948 की रात महात्मा गांधी की हत्या के बाद ऑल इंडिया रेडियो पर दिए गए जवाहरलाल नेहरू के संबोधन का लिंक भी शेयर किया।
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचीं राष्ट्रपति, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
RSS ने की थी सरकार के आदेशों की अवहेलना
जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में यह लिखा कि नेहरू ने मुखर्जी को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि हिंदू महासभा ने पुणे, अहमदनगर और दिल्ली में प्रतिबंध आदेशों की अवहेलना करते हुए बैठकें की थीं। इन बैठकों के दौरान कुछ भाषणों में महात्मा गांधी को 'देश के लिए बाधा' बताया गया और उनके शीघ्र निधन की बात कही गई थी। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में आरएसएस की गतिविधियों को और भी अधिक आपत्तिजनक बताया और कहा कि सरकार के पास संगठन से जुड़ी गंभीर जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा रमेश ने सरदार पटेल के पत्र का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने आरएसएस और हिंदू महासभा की गतिविधियों की आलोचना की थी।
अन्य वीडियो