पुलवामा बरसी: राहुल गांधी ने शहीद जवानों के परिवारजनों से मुलाकात का वीडियो किया जारी, पूछा- कब मिलेगा न्याय?
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी के दिन राहुल गांधी ने शहीद जवानों के परिवारजनों से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस दौरान उन्होंने पूछा कि आखिर कब मिलेगा न्याय।
विस्तार
पुलवामा हमले के 5 वर्ष!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2024
न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला।
आखिर शहीदों को न्याय कब?
शहीद परिवारों की पीड़ा सुनिए और समझिए pic.twitter.com/uVApUSiKy5
राहुल गांधी शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्य से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान सदस्यों ने राहुल गांधी के साथ अपनी परेशानियों को भी साझा किया। उनमें से कई सदस्यों ने यह भी पूछा कि हमले की जांच अब तक पूरी क्यों नहीं हुई है। राहुल गांधी ने वीडियो साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, 'पुलवामा हमले के पांच साल! कोई सुनवाई नहीं, कोई उम्मीद नहीं और अनगिनत सवाल जिनका जवाब अभी तक नहीं मिला है। शहीदों को न्याय कब मिलेगा?"
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि हम पुलवामा शहीदों के अदम्य साहस और वीरता को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि और सलाम देते हैं। राष्ट्र हमेशा उनके सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। ऐसा न हो कि हम भूल जाएं। पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में विस्फोटक से भरे वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें 40 सुरक्षा कर्मी मारे गए।
We pay our sincere tributes and salutations to the indomitable courage and valour of the Pulwama martyrs.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 14, 2024
The nation shall forever be indebted to their supreme sacrifice.
Lest We Forget 🇮🇳 pic.twitter.com/5O0IlLDooe