{"_id":"5d1f47c18ebc3e3cc35fdbe9","slug":"congress-mla-nitesh-narayan-rane-and-his-supporters-sent-to-police-custody-till-july-9","type":"story","status":"publish","title_hn":"'कीचड़बाज' विधायक नितेश राणे और समर्थकों को नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'कीचड़बाज' विधायक नितेश राणे और समर्थकों को नौ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आसिम खान
Updated Fri, 05 Jul 2019 08:46 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
इंजीनियर के ऊपर कीचड़ डालने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद नारायण राणे के विधायक बेटे नितेश राणे (कांग्रेस) और उनके समर्थकों को अदालत ने 9 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।
Trending Videos
Nitesh Narayan Rane and his supporters sent to police custody till July 9. He and his supporters were arrested for throwing mud on an engineer in Kankavali. #Maharashtra (File pic) pic.twitter.com/9JZ5Mf3ooc
विज्ञापन— ANI (@ANI) July 5, 2019विज्ञापन
नितेश राणे और समर्थकों ने इंजीनियर पर बाल्टी भरकर कीचड़ डाल दिया था। नितेश पर समर्थकों के साथ मिलकर इंजीनियर को रस्सी से बांधे जाने का भी आरोप है। घटना गुरुवार की है, लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा।
हालांकि बाद में नितेश ने कहा कि इंजीनियर पर कीचड़ इसलिए डलवाया, ताकि वह समझ सकें कि जनता को क्या-क्या परेशानी झेलनी पड़ती है। बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो नितेश ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147 आदि के तहत केस दर्ज कर लिया।
पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे
सिंधुदुर्ग के एसपी दीक्षित गेदम ने बताया कि नितेश और उनके दो समर्थकों को सरेंडर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि नितेश राणे गुरुवार सुबह मुंबई-गोवा राजमार्ग के पास बने एक पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पुल के इंजीनियर प्रकाश शेडकर के साथ बदसलूकी की। इसके बाद समर्थकों के साथ मिलकर राणे ने इंजीनियर पर बाल्टी से कीचड़ डलवा दिया।