{"_id":"69391a9d58e843829807f81c","slug":"congress-mp-shashi-tharoor-refused-to-attend-the-veer-savarkar-award-ceremony-news-in-hindi-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"'मैं नहीं जाऊंगा': वीर सावरकर के नाम वाला सम्मान लेने पर बोले शशि थरूर; इस नेता ने कहा- कांग्रेस का अपमान...","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'मैं नहीं जाऊंगा': वीर सावरकर के नाम वाला सम्मान लेने पर बोले शशि थरूर; इस नेता ने कहा- कांग्रेस का अपमान...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शुभम कुमार
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सांसद शशि थरूर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
वीर सावरकर पुरस्कार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वीर सावरकर पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान थरूर ने कहा कि उन्होंने यह पुरस्कार कल ही (मंगलवार) के दिन सुना और वे पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में कल ही सुना। मैं वहां नहीं जा रहा हूं।
Trending Videos
मुरलीधरन ने पुरस्कार को बताया कांग्रेस का अपमान
दूसरी ओर कांग्रेस नेता के मुरलीधरन ने बुधवार को इस मामले में कहा कि किसी भी कांग्रेस सदस्य को चाहे वह सांसद शशि थरूर ही क्यों न हों वीर सावरकर के नाम का कोई भी पुरस्कार नहीं लेना चाहिए। मुरलीधरन ने इसका कारण बताया कि सावरकर ने ब्रिटिशों के सामने झुकाव दिखाया था। मुरलीधरन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शशि थरूर यह पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि ऐसा करना कांग्रेस पार्टी के लिए अपमान और शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन