Hindi News
›
Video
›
India News
›
S.I.R Debate in Lok Sabha: Akhilesh Yadav challenges BJP for 2027 UP elections, what else did he say?
{"_id":"69392017838384add10c850b","slug":"s-i-r-debate-in-lok-sabha-akhilesh-yadav-challenges-bjp-for-2027-up-elections-what-else-did-he-say-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"S.I.R Debate in Loksabha: अखिलेश यादव ने 2027 में UP चुनाव के लिए BJP को दी चुनौती, और क्या कहा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
S.I.R Debate in Loksabha: अखिलेश यादव ने 2027 में UP चुनाव के लिए BJP को दी चुनौती, और क्या कहा?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 01:00 PM IST
Link Copied
SIR पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने बीजेपी को खुली चुनौती भी दे दी। संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में हुए हाल के उपचुनावों और मतदान प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र की ताकत माने जाते हैं, लेकिन आज वो धांधली की वजह से लोगों का भरोसा खो रहे हैं।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर में वोटिंग के दिन पुलिस और प्रशासन ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान केंद्र जाने से रोका था. जिसकी वजह से पहली बार बीजेपी वहां जीतने में सफल हुई.सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस तरह की धांधली को लेकर तमाम शिकायतें कीं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और आप जहां-जहां उपचुनाव जीते हो उसमें से एक भी सीट जीत कर दिखा देना. इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सुझाव का समर्थन करते हुए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की वर्तमान व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया.अखिलेश यादव ने कहा कि भारत को फिर से बैलेट पेपर पर लौटना चाहिए. उन्होंने कहा कि जर्मनी जैसे देशों में ईवीएम को मान्यता नहीं दा गई है. इसलिए भारत में भी बैलेट प्रक्रिया को एक बार फिर लागू करना जरूरी है ताकि कोई संदेह न रहे. उन्होंने कहा कि कई उपचुनावों में वोट चोरी नहीं हुई, बल्कि सीधे-सीधे वोट डकैती हुई है.
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद के चुनाव में तो नतीजे बदलने तक की घटनाएं देखी गईं और उम्मीदवारों ने औपचारिक रूप से शिकायत भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि कई राज्यों में चुनाव के दौरान महिलाओं के खातों में सीधे पैसे भेजे गए. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया तब तक पारदर्शी नहीं मानी जाएगी जब तक की सभी दलों को समान मंच और समान अवसर न मिले.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।