Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi in Lok Sabha: There was a huge uproar over the speech of the Leader of Opposition on SIR, Rahul g
{"_id":"69390b5133204b447f06b7c5","slug":"rahul-gandhi-in-lok-sabha-there-was-a-huge-uproar-over-the-speech-of-the-leader-of-opposition-on-sir-rahul-g-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi in Loksabha: SIR पर नेता विपक्ष के भाषण पर जमकर हुआ हंगामा,ओम बिरला से उलझे राहुल।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi in Loksabha: SIR पर नेता विपक्ष के भाषण पर जमकर हुआ हंगामा,ओम बिरला से उलझे राहुल।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 11:25 AM IST
Link Copied
चुनाव सुधारों पर चल रही चर्चा के दौरान मंगलवार यानि 9 दिसंबर 205 को लोकसभा का माहौल गरमा गया। नेता विपक्ष राहुल गांधी जब संस्थाओं की स्वतंत्रता और उन पर बाहरी प्रभावों का मुद्दा उठा रहे थे, तभी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें बीच में रोका। दोनों के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है। उनके अनुसार विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के बजाय विचारधारा देखकर की जा रही है और यह स्थिति लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। राहुल ने यह भी दावा किया कि चुनावी फायदे के लिए सरकारी ढांचे का दुरुपयोग हो रहा है।
चर्चा के दौरान खादी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश के पहनावे में देश की झलक दिखती है। खादी देश की भावना है। हमारा देश 150 करोड़ लोगों से बना है। देश के सारे धागे एक जैसे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है। नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा। यह असहज करने वाला सत्य है।
सत्ता पक्ष के हंगामे पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। शिक्षण संस्थाओं पर कब्जा किया गया है। सीबीआई, ईडी पर भी एक संस्था से जुड़े लोगों ने कब्जा किया गया है। तीसरी संस्था चुनाव आयोग पर भी एक संस्था का कब्जा है, जो देश में चुनाव को नियंत्रित करती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया। एक तरफ पीएम मोदी और अमित शाह बैठे थे और दूसरी तरफ मैं। किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। दिसंबर 2023 में नियम बदल यह प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता। यह 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया। सीसीटीवी और डेटा को लेकर नियम बदले गए। सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है। यह डेटा का सवाल नहीं, चुनाव का सवाल है। हरियाणा की वोटर लिस्त में एक ब्राजीलियन महिला की फोटो 22 बार छपी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।