सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   goa nightclub fire co owner ajay gupta arrested delhi reaction

गोवा अग्निकांड: गिरफ्तार आरोपी अजय गुप्ता बोला- मुझे कुछ नहीं पता; अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे लूथरा बंधु

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 10 Dec 2025 10:15 AM IST
सार

गोवा अग्निकांड के मामले में आरोपी नाइट क्लब अग्निकांड के सह-मालिक अजय गुप्ता को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने के बाद गुप्ता ने कहा कि वह केवल साझेदार है और उसे आग लगने के बारे में कुछ पता नहीं है। इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी। मुख्य मालिक सौरभ और गौरव लूथरा आग लगने के कुछ ही घंटों में थाईलैंड फरार हो गए थे।

विज्ञापन
goa nightclub fire co owner ajay gupta  arrested delhi reaction
बर्च बाय रोमियो लेन, अजय गुप्ता - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के मामले में गोवा पुलिस ने आरोपी सह-मालिक अजय गुप्ता को नई दिल्ली से हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अजय गुप्ता का पहला बयान सामने आया है। गुप्ता ने कहा, 'मैं तो बस एक साझेदार (पार्टनर) हूं। मुझे कुछ नहीं पता।'  इस बीच, नाइट क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की रोहिणी अदालत में या चिका दायर की है। इस मामले की आज सुनवाई होगी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: नौवें दिन भी इंडिगो संकट जारी, अब भी परेशान सैकड़ों यात्री; जानें दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट का हाल
विज्ञापन
विज्ञापन


गोवा के रोमियो लेन स्थित बिर्क नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस नाइट क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता ने लापरवाही का सारा दोष क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा पर डाला है। गोवा पुलिस ने शुरू में बताया था कि लूथरा बंधु अग्निकांड के कुछ ही घंटों के अंदर भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए हैं।पुलिस ने फरार लूथरा भाइयों को लाने के लिए कोशिशें शुरू की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड भागे दोनों भाइयों को लाने के लिए पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है। पुलिस इन दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाना चाहती है, जिससे इन्हें भारत लाने में आसानी हो। 

पुलिस की जांच में अब तक क्या सामने आया?
घटना में 25 की जान गई। इनमें सबसे आखिरी में निकलने वाले क्लब के 20 स्टाफ सदस्य और पांच पर्यटक थे। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि आग की वजह सिलेंडर विस्फोट हो सकता है। यह आग देर रात करीब पौने बारह बजे लगी। चश्मदीदों के बयानों और आगे जांच से सामने आया कि आग की वजह इलेक्ट्रिक पटाखे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Odisha: तनाव के बीच मलकानगिरी जिला कलेक्टर कार्यालय में शांति बैठक; विभिन्न दलों के नेता बोले- दखल दे सरकार

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
गोवा पुलिस ने इस घटना के बाद क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंहानिया और गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया। साथ ही नाइट क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के अलावा आयोजकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। इसके अलावा दिल्ली से नाइट क्लब के एक कर्मचारी भरत कोहली की भी गिरफ्तारी हुई।  

मामले में गोवा सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया गया। इनमें एक पंचायत निदेशक शामिल हैं, जिन्होंने 2023 में नाइट क्लब को शुरू कराने में भूमिका निभाई थी। सरकार ने दक्षिण गोवा के कलेक्टर, दमकल-आपात सेवाओं के उप निदेशक और फॉरेंसिक लैब के निदेशक को शामिल कर एक जांच पैनल का गठन कर दिया। यह पैनल एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। 

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed