Hindi News
›
Video
›
India News
›
Goa Club Fire: One more arrested in Goa nightclub fire case, government in action | Goa Fire
{"_id":"6938e8afb5be1fccf60281d2","slug":"goa-club-fire-one-more-arrested-in-goa-nightclub-fire-case-government-in-action-goa-fire-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Goa Club Fire: गोवा नाइटक्लब आग मामलें में एक और गिरफ्तार, एक्शन में सरकार | Goa Fire","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Goa Club Fire: गोवा नाइटक्लब आग मामलें में एक और गिरफ्तार, एक्शन में सरकार | Goa Fire
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 08:57 AM IST
Link Copied
गोवा पुलिस ने मंगलवार (09 दिसंबर) को ‘Birch by Romeo Lane’ नाइटक्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया है। इसी नाइटक्लब में शनिवार रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में नाइटक्लब अग्निकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोवा पुलिस ने आरोपी अजय गुप्ता को नई दिल्ली से हिरासत में लिया है। पकड़ा गया अजय गुप्ता मुख्य आरोपी लूथरा बंधुओं का पार्टनर है, जिसके खिलाफ पहले एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।गोवा पुलिस के मुताबिक जब पुलिस टीम आरोपी अजय गुप्ता के घर गई तो वह फरार मिला, उसके खिलाफ पहले से ही अरेस्ट वॉरंट जारी था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। जिसे अब दिल्ली में हिरासत में लिया गया है। मालूम हो कि गोवा पुलिस ने इससे पहले अजय गुप्ता और अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।गोवा पुलिस ने बताया, “अजय गुप्ता को हिरासत में लिया गया है। यह इस मामले में पकड़ा गया छठा व्यक्ति है।” उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जब दिल्ली स्थित उनके घर पहुंची तो वह नहीं मिले, जिसके बाद लुक आउट नोटिस जारी।
पुलिस के मुताबिक, औपचारिक कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें गोवा लाया जाएगा और गिरफ्तारी की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी। नाइटक्लब के दो अन्य मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा अभी भी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।अब तक इस मामले में नाइटक्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि शनिवार देर रात उत्तर गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित इस नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।पुलिस और जांच एजेंसियों ने इस घटना की जिम्मेदारी तय करने के लिए क्लब के स्टाफ के साथ इसके मालिकों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, अगले ही दिन खबर आई कि क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा नाइट क्लब- रोमियो लेन में आग की घटना के कुछ ही घंटों के अंदर भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए। इस खबर के सामने आने के बाद से चर्चा है कि भारत में एक और घटना के आरोपी पहले के कुछ भगोड़ों का उदाहरण लेते हुए देश छोड़कर भागने और न्याय की पहुंच से दूर रहने में सफल हुए हैं।
इस बीच गोवा पुलिस ने फरार लूथरा भाइयों को लाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड भागे दोनों भाइयों को लाने के लिए पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी- इंटरपोल से मदद मांगी है। पुलिस इन दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाना चाहती है, जिससे इन्हें भारत लाने में आसानी हो। गोवा पुलिस ने इस घटना के बाद क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंहानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाइट क्लब के मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के अलावा आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। इसके अलावा दिल्ली से नाइट क्लब के एक कर्मचारी भरत कोहली की भी गिरफ्तारी हुई है। मामले में गोवा सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इनमें एक पंचायत निदेशक शामिल रहे, जिन्होंने 2023 में नाइट क्लब को शुरू कराने में भूमिका निभाई थी। सरकार ने दक्षिण गोवा के कलेक्टर, दमकल-आपात सेवाओं के उपनिदेशक और फॉरेंसिक लैब के निदेश को शामिल कर एक जांच पैनल का गठन कर दिया। यह पैनल एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।