सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News Update, politics and crime News, Mumbai Pune Nagpur thane News Govt and other News in Hindi

Maharashtra: शिकंजे में MHADA फ्लैट धोखाधड़ी केस का मुख्य आरोपी; नासिक में 50KG गांजे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 10 Dec 2025 08:48 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra News Update, politics and crime News, Mumbai Pune Nagpur thane News Govt and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एमएचएडीए फ्लैट आवंटन के नाम पर 17.74 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल मुख्य आरोपी प्रभाकर शेट्टी को कर्नाटक के उडुपी से गिरफ्तार किया है। शेट्टी कथित रूप से इस मामले के मास्टरमाइंड का करीबी था और निवेशकों से ली गई नकदी व सोने के लेन-देन को संभालता था। पुलिस ने बताया कि वह फर्जी एमएचएडीए अलॉटमेंट लेटर, नकली चालान और अधिकारियों के नाम से तैयार किए गए दस्तावेज दिखाकर लोगों को फ्लैट देने का झांसा देते थे। गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 12 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस अब इस बड़े नेटवर्क की पूरी परतें खोलने में जुटी है।
Trending Videos


अंगदान बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही महाराष्ट्र सरकार 
विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर ने बताया कि राज्य सरकार अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं और जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि अंग प्रत्यारोपण के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन और आधार-लिंक्ड वेटिंग लिस्ट पहले से लागू है। अस्पताल मरीजों का पंजीकरण ‘नोटो’ की राष्ट्रीय सूची में करते हैं, जिसके बाद उन्हें यूनिक आईडी जारी होती है। मंत्री ने बताया कि SOTTO और राज्य के ट्रांसप्लांट समन्वय केंद्र नियमित रूप से नाटक, पोस्टर, सिनेमा विज्ञापन और रेडियो संदेशों के जरिए लोगों को जागरूक करते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में एक बड़ा ‘मेगा ऑर्गन डोनेशन फेस्टिवल’ भी आयोजित किया जाता है, ताकि अधिक लोग अंगदान के लिए प्रेरित हों।
विज्ञापन
विज्ञापन

ठाणे स्क्रैपयार्ड में आग, बड़ा हादसा टला
ठाणे शहर के भायंदर पाड़ा इलाके में मंगलवार शाम एक स्क्रैपयार्ड में रखे डामर (अस्फाल्ट) से भरी लोहे की टंकी में अचानक आग लग गई। घटना शाम 5.55 बजे सामने आई। सूचना मिलते ही ठाणे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी, एक रेस्क्यू वाहन और एक पिकअप यूनिट को तुरंत तैनात किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को शाम 7.20 बजे पूरी तरह बुझा लिया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि टंकी में मौजूद डामर से धुआं और लपटें तेजी से उठने लगी थीं, लेकिन टीम ने समय रहते स्थिति संभाल ली। आग लगने के सही कारण का जांच जारी है।

पुणे एयरपोर्ट पर 2.29 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त
पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 2.29 करोड़ रुपये कीमत का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है। यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6E-1096 से सोमवार को पुणे पहुंचा था। प्रोफाइलिंग के आधार पर जब उसे रोका गया तो उसके चेक-इन बैग से दो एयरटाइट पैकेट मिले, जिनमें 2,299 ग्राम हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक मारिजुआना भरा था। अधिकारी ने बताया कि सामान मौके पर ही सीज कर यात्री को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया था, भारत में किसे सौंपा जाना था और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

नासिक में 50 किलो गांजे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
नासिक जिले के दिंडोरी तालुका में पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 किलो गांजा बेचने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी, चंदर नामदेव भर्साट, को लोकल क्राइम ब्रांच ने कोचरगांव इलाके में शनिवार को दबोचा। पुलिस के अनुसार जब टीम ने उसे घेरा, उसके पास से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में नशे की खेप बेचने आ रहा है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं।

पुणे में दो तिमाही में 376 टीसीएस कर्मचारियों की छंटनी
महाराष्ट्र सरकार ने विधान परिषद में बताया कि आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की दो तिमाहियों में पुणे कैंपस से 376 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की हैं। यह जानकारी श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने प्रश्नकाल में सदस्यों के सवालों के जवाब में दी। सदस्यों ने मीडिया में छपी रिपोर्टों का हवाला देते हुए बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर चिंता जताई। हालांकि मंत्री ने कहा कि टीसीएस प्रबंधन के अनुसार कंपनी में पुणे में 45,575 कर्मचारी कार्यरत हैं और जिन 376 लोगों को हटाया गया, वे मध्य और वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के थे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि छंटनी का कारण एआई या ऑटोमेशन नहीं है, बल्कि आंतरिक चर्चा और प्रक्रिया के बाद लिया गया नियमित निर्णय है।

मुंधवा जमीन केस की आरोपी ने 2018 में रणबीर कपूर पर किया था मुकदमा
मुंधवा जमीन सौदे में गिरफ्तार शीतल तेजवानी को लेकर एक पुरानी जानकारी सामने आई है। आरटीआई कार्यकर्ता विजय कुम्भार ने दावा किया कि तेजवानी ने 2018 में अभिनेता रणबीर कपूर पर पुणे के ट्रम्प टावर्स फ्लैट को लेकर 50 लाख रुपये से अधिक के हर्जाने का मुकदमा किया था। उनका आरोप था कि रणबीर ने किराया समझौते की शर्तें पूरी नहीं कीं और तय अवधि से पहले उन्हें घर खाली करने को कहा गया। यह मामला अब भी अदालत में लंबित है और अगली सुनवाई 5 जनवरी 2026 को होगी। तेजवानी इस समय मुंधवा की 40 एकड़ जमीन को परथ पवार और उनके साझेदार की फर्म को बेचने के मामले में गिरफ्तार हैं। अदालत ने उन्हें 11 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है।

व्यापारी ट्रेन में सो गया, 5.53 करोड़ के गहने चोरी
मुंबई के एक सोने के व्यापारी के दो ट्रॉली बैग, जिनमें 4,456 ग्राम सोने के आभूषण थे, ट्रेन में सोते समय चोरी हो गए। घटना सिद्धेश्वर एक्सप्रेस में 6 से 7 दिसंबर की रात हुई। व्यापारी ने दोनों बैग सीट के नीचे चेन से बांधकर रखे थे, लेकिन चोर ने चेन तोड़कर बैग उतार लिए और बीच के किसी स्टेशन पर उतरकर फरार हो गया। कर्जत और कल्याण के बीच चोरी हुई बताई जा रही है। जागने पर व्यापारी ने तुरंत जीआरपी को शिकायत दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 305(c) के तहत मामला दर्ज किया है। अब सीसीटीवी, यात्री सूची और स्टेशनों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सोने का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।

मंत्री की PA पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, SIT गठित
मुंबई पुलिस ने मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गार्जे के खिलाफ दर्ज आत्महत्या-उकसावे के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया है। डीसीपी रागसुधा आर की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम 5 दिसंबर को गठित की गई। गार्जे को पिछले महीने उनकी पत्नी गौरी पळवे की आत्महत्या के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह के कारण गौरी ने वर्ली स्थित घर में जान दी। उनके पिता की शिकायत पर गार्जे और उनके दो रिश्तेदारों पर मामला दर्ज किया गया है। गौरी केएमई अस्पताल में दंत चिकित्सक थीं और इसी साल फरवरी में उनकी शादी हुई थी।

वर्धा में 192 करोड़ की नशीली दवा जब्त, तीन गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मेफेड्रोन ड्रग्स बनाने वाली गुप्त फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ऑपरेशन हिंटरलैंड ब्रू के तहत करंजा (घाडगे) के एक दूर-दराज इलाके में झाड़ियों में छिपी फैक्टरी में छापे मारे गए। यहां से 128 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 192 करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सिंडिकेट का मास्टरमाइंड भी शामिल है। डीआरआई ने 245 किलोग्राम प्रीकर्सर केमिकल्स और कच्चा माल भी जब्त किया। 

पंकजा मुंडे के पीए पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप की जांच को SIT बनाई गई
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट अनंत गार्जे के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। इस SIT का गठन 5 दिसंबर को किया गया था और इसकी कमान डीसीपी (ज़ोन 4) रागसुधा आर. संभाल रही हैं। टीम में कुल आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं।

बता दें कि अनंत गार्जे को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी, 28 वर्षीय दंत चिकित्सक गौरी पळवे, को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। गौरी मुंबई के एक नगर निगम संचालित अस्पताल में काम करती थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed