Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indigo Crisis: Indigo CEO Peter Elbers seen with folded hands, government cuts flights by 10%.
{"_id":"6938f47214da1f0adc0995eb","slug":"indigo-crisis-indigo-ceo-peter-elbers-seen-with-folded-hands-government-cuts-flights-by-10-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indigo Crisis: इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स हाथ जोड़े आए नजर, सरकार ने उड़ानों में 10% की कटौती की।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indigo Crisis: इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स हाथ जोड़े आए नजर, सरकार ने उड़ानों में 10% की कटौती की।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 09:47 AM IST
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में 10% कटौती करने का कड़ा निर्देश दिया है। पिछले हफ्ते क्रू रोस्टर, फ्लाइट शेड्यूल और संचार की कमी जैसे आंतरिक कुप्रबंधन के कारण यात्रियों को हुई भारी असुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय का मानना है कि एयरलाइन के संचालन को स्थिर करने और रद्दीकरण की घटनाओं को कम करने के लिए यह कटौती जरूरी है। हालांकि, इस कटौती के बावजूद इंडिगो अपने सभी मौजूदा गंतव्यों पर उड़ानें जारी रखेगी।सरकार के सख्त रुख के बीच इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने घुटने टेक दिए हैं। देश भर में बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। एल्बर्स ने स्वीकार किया कि कंपनी ने अपने यात्रियों को निराश किया है। इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। आश्वासन दिया कि इंडिगो की पूरी टीम ग्राहकों की सेवा के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। फिर भले ही वह कैंसिल की गई उड़ानों को वापस नहीं ला सकते। उनकी माफी का यह वीडियो तब आया जब नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को घोषणा की कि देश भर में उड़ानों के कैंसिलेशन को देखते हुए मंत्रालय ने इंडिगो को अपनी कुल उड़ानों में 10% की कटौती करने का आदेश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने मंगलवार को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को एयरलाइन की परिचालन स्थिति की समीक्षा के लिए तलब किया था।
इस दौरान मंत्री के सामने सीईओ के हाथ जोड़कर बैठने की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई। मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इसे अपने 'एक्स' हैंडल से शेयर किया। नायडू और विमानन मंत्रालय (MoCA) में सचिव समीर सिन्हा ने इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स के साथ चर्चा की। एयरलाइन की वर्तमान स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा। खासकर नई उड़ान ड्यूटी नियमों के लागू होने के कारण सेवाओं में भारी व्यवधान के मद्देनजर उनसे क्लैरिफिकेशन लिया गया। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 10% की कटौती का उद्देश्य एयरलाइन के सिस्टम पर दबाव कम करना है ताकि जो भी उड़ानें शेड्यूल में रहें, वे समय पर और बिना रद्द हुए चल सकें। इंडिगो को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उच्च मांग वाले रूट्स पर भी संचालन को सुचारू रखे और किसी भी सेक्टर पर सेवा पूरी तरह बंद न करे।चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले पांच दिनों से गड़बड़ाया विमानों का संचालन अब भी पूरी तरह पटरी पर नहीं आया है। मंगलवार को आने और यहां से जाने वाली 15 फ्लाइटें निरस्त हुईं और आठ देरी से उड़ीं। इसके चलते करीब 5,400 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उड़ान निरस्त होने और देरी के चलते 190 यात्रियों ने अपने टिकट भी निरस्त कराए। हालांकि, यात्रियों को कुछ राहत रही, क्योंकि कई फ्लाइटें समय पर गईं। इंडिगो के काउंटर पर अफरातफरी भी कम रही। मंगलवार को जो फ्लाइटें निरस्त रही हैं, उनमें दिल्ली, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइटें शामिल हैं।
इन फ्लाइटों के निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को समय पर नहीं मिल सकी। ऐसे में यात्री इधर-उधर काउंटर पर भटकते रहे। सीतापुर से आए अतुल सिंह ने बताया कि उन्हें रात 10:45 बजे बेंगलूरू जाने वाली इंडिगो की उड़ान से जाना था, मगर यहां पहुंचने पर बताया गया कि फ्लाइट निरस्त कर दी गई है। अब इंडिगो वाले कह रहे हैं कि बुधवार को फ्लाइट मिलेगी। डीजीसीए की ओर इंडिगो को जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि विंटर शेड्यूल के तहत नवंबर 2025 के लिए एयरलाइन को प्रति सप्ताह 15,014 प्रस्थान और कुल 64,346 उड़ानों की मंजूरी दी गई थी। हालांकि, परिचालन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो केवल 59,438 उड़ानें ही संचालित कर पाई। नवंबर में एयरलाइन की 951 उड़ानें रद्द की गईं। नोटिस के अनुसार, इंडिगो को समर शेड्यूल 2025 की तुलना में विंटर शेड्यूल में 6% के इजाफे की अनुमति दी गई थी, इसके तहत 403 विमानों के उपयोग की मंजूरी थी। लेकिन एयरलाइन अक्तूबर 2025 में केवल 339 और नवंबर 2025 में 344 विमान ही संचालित कर सकी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।