पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026: हुमांयू कबीर का दावा- मैं बनूंगा किंगमेकर; TMC बोली- दिन में सपने देख रहे
पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी टीएमसी और निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बीच विवाद बढ़ गया है। कबीर ने नई पार्टी बनाने का दावा करते हुए कहा कि उनके बिना कोई सरकार नहीं बनेगी और वह चुनाव के बाद ‘किंगमेकर’ बनेंगे। दूसरी ओर टीएमसी ने पलटवार करते हुए इसे बेतुका सपना बताया और कहा कि ऐसे दावे उनकी राजनीतिक हताशा दिखाते हैं।
विस्तार
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी रण में अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। हालांकि इन सबके बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और उसके निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक बार फिर हुमायूं कबीर ने अपनी एक नई पार्टी बनाने की बात पर जोर देते हुए दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद वह ‘किंगमेकर’ बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी बनाई जाने वाली नई राजनीतिक पार्टी के बिना कोई भी सरकार नहीं बन सकती।
हालांकि दूसरी ओर टीएमसी ने भी हुमायूं कबीर के बयान पर पलटवार किया है। पार्टी के राज्य महासचिव अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि वह केवल सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुमायूं कबीर दिन-दहाड़े सपना देख रहे हैं। पहले अपनी सुरक्षा जमा बचाने की कोशिश करें, फिर सरकार बनाने की बात करें। ऐसे बेतुके दावे सिर्फ उनकी राजनीतिक हताशा दिखाते हैं।
कबीर ने भाजपा-टीएमसी दोनों पर साधा निशाना
कबीर ने पश्चिम बंगाल में अपनी-अपनी दावेदारी प्रबल बताने वाली भाजपा और टीएमसी दोनों पार्टियों को आड़ेहाथ लेते हुए कहा कि न तो टीएमसी और न ही भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी पार्टी 148 सीट का बहुमत पार नहीं कर पाएगी।
ये भी पढ़ें:- Humayun Kabir: निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का यू-टर्न; बोले- अब नहीं दूंगा इस्तीफा, पद पर कायम रहूंगा
हुमायूं बोले- मैं चुनाव के बाद बनूंगा किंगमेकर
पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुमायूं कबीर ने कहा कि मैं चुनावों के बाद किंगमेकर बनूंगा। कोई भी मेरी पार्टी का समर्थन लिए बिना सरकार नहीं बना सकता। कबीर ने यह भी बताया कि उनकी नई पार्टी की औपचारिक घोषणा 22 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि वे 135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी पार्टी इतनी सीटें जीतेगी कि जो भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगा, उसे उनकी पार्टी के विधायकों का समर्थन लेना पड़ेगा।
पार्टी के नाम पर क्या बोले हुमायूं?
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी का नाम ‘नेशनल कंजरवेटिव पार्टी’ होगा या नहीं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि सबकुछ 22 दिसंबर के बाद पता चल जाएगा। कबीर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 22 दिसंबर को बड़े जनसभा में लॉन्च की जाएगी, जिसमें लगभग एक लाख लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम बेरहामपुर टेक्सटाइल मोर में आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें:- West Bengal: 'बंगाल बदलाव और धार्मिक अहंकार खत्म करने को तैयार', मुर्शिदाबाद विवाद के बीच बोले राज्यपाल बोस
कबीर और टीएमसी के बीच मतभेद जारी
बता दें कि टीएमसी के निलंबित विधायक कबीर और टीएमसी के बीच खाई तब और बढ़ गई जब कबीर ने छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के मॉडल पर नई मस्जिद का नींव डाली किया। यह तारीख यूपी के अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की बरसी थी। ऐसे में टीएमसी ने पिछले सप्ताह उन्हें पार्टी नियमों की अवहेलना और उनके विवादित बयानों के कारण निलंबित कर दिया, जिसके बाद पहले कबीर ने संकेत दिया था कि वे विधायक पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन सोमवार को उन्होंने अचानक रुख बदलते हुए कहा कि वे विधानसभा में बने रहेंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.