EC Vs Congress: 'राहुल को नोटिस तो अनुराग ठाकुर को छूट क्यों?' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा तीखा सवाल
कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव को फर्जी वोटर लिस्ट के आधार पर अवैध करार देते हुए रद्द करने की मांग की है। पार्टी ने चुनाव आयोग पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया और पूछा कि राहुल गांधी को नोटिस देने वाले आयोग ने अनुराग ठाकुर पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की।

विस्तार
मतदाता सूची में फर्जी वोटर के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद ने देशभर की राजनीति को गर्म कर रखा है। इसी बीच कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि यह चुनाव फर्जी मतदाता सूची के आधार पर कराए गए थे, इसलिए इन्हें नकली और अवैध घोषित किया जाना चाहिए। पार्टी ने चुनाव आयोग (ईसीआई) पर भाजपा के साथ साठगांठ का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अगर विपक्षी नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर चुनाव आयोग ने तुरंत नोटिस भेजा था, तो भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को अब तक नोटिस क्यों नहीं भेजा गया?

बता दें कि इस पूरे मामले ने तब ज्यादा तूल पकड़ ली जब भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव की जीत पर सवाल उठाए थे। उनका आरोप है कि इन सीटों पर फर्जी वोटरों के जरिए जीत हासिल की गई।
कांग्रेस नेता ने किया पलटवार
अनुराग ठाकुर के जवाब में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना तथ्य और बिना सही जांच के ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जिन नामों को भाजपा ने फर्जी कहा, वे असल में केरल की पारंपरिक नाम प्रणाली के तहत आम हैं और वोटर लिस्ट में दर्ज लोग असली हैं।
ये भी पढ़ें:- Shashi Tharoor: 'अन्याय के आगे झुकने और स्वीकार करने से अड़ियल होना बेहतर', US मंत्री बेसेंट के बयान पर थरूर
कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल
साथ ही मामले में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से तीखे सवाल किए कि क्या भाजपा नेताओं से भी शपथ-पत्र मांगा जाएगा, जैसे राहुल गांधी से मांगा गया था?। वेणुगोपाल ने आगे सवाल किया कि कांग्रेस को एक विधानसभा क्षेत्र (महादेवपुरा, बंगलूरू) की वोटर लिस्ट स्कैन करने में 6 महीने लगे, तो भाजपा ने 6 लोकसभा सीटों की लिस्ट 6 दिन में कैसे तैयार कर ली?
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या चुनाव आयोग ने भाजपा को मशीन-रीडेबल (इलेक्ट्रॉनिक) वोटर लिस्ट दी? साथ ही उन्होंने पूछा कि अगर भाजपा फर्जी वोटर लिस्ट की बात मान रही है, तो क्या वह भी मानती है कि 2024 के चुनावों में गड़बड़ी हुई?
ये भी पढ़ें:- Andhra Pradesh: कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला का आरोप- जगन और PM मोदी के बीच हॉटलाइन, आंध्र प्रदेश को बनाया बंधक
पीएम मोदी की जीत पर भी उठाए सवाल
वहीं बीते बुधवार को पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि अगर वारणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट सामने आ जाए, तो यह साबित हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्जी वोटरों के सहारे जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि अगर हमें वारणसी की वोटर लिस्ट मिले, तो हम साबित कर देंगे कि मोदी जी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर 'चोरी' से बैठे हैं।