लाइव टीवी कार्यक्रम में भड़के कांग्रेसी नेता, भाजपा प्रवक्ता पर फेंका पानी


जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं टीवी चैनल पर बहसों का मुद्दा गरमाता जा रहा है। ऐसे में एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा प्रवक्ता पर पानी फेंक दिया। न्यूज एंकर के बीच-बचाव के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ।
Congress spokesperson Alok Sharma assaults BJP spokesperson live on air
Read @ANI Story | https://t.co/hvUT0DXwds pic.twitter.com/pXpt4zk0TLविज्ञापनविज्ञापन— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर टीवी चैनलों पर डिबेट का दौर जारी है, इसी के चलते कांग्रेस और भाजपा के दोनों नेता एक प्राइवेट मीडिया चैनल में अपनी राय देने पहुंचे थे। दोनों पक्षों की बात शुरु हो गई तो इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया। इस शब्द को सुनते ही आलोक शर्मा भड़क गए और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई। कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता एक दूसरे पर हमलावर होने लगे. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता लगातार चिल्लाते रहे कि भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें गद्दार कैसे बोला।
बढ़ते विवाद को देख टीवी एंकर ने दोनों के बीच सुलह की कोशिश की लेकिन इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने भाजपा प्रवक्ता की ओर गिलास में भरा पानी ही फेंक दिया। इसके बाद गुस्सा में भाजपा प्रवक्ता भी काफी भड़क गए और आलोक शर्मा से इस बात के लिए माफी के लिए कहने लगे। जबकी आलोक शर्मा गद्दार शब्द पर भड़कते रहे।